Looteri Dulhan Khabarwala 24 News Bareilly : उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में शातिर दुल्हन की हरकतें आपको दंग कर देंगी। चार साल में युवती ने प्रेम जाल में फंसाकर अब तक तीन युवकों से निकाह किया और फिर नकदी, जेवर लूटकर फरार हो गई। आरोपी दुल्हन के दो पूर्व पति ने लुटेरी दुल्हन बताकर उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया कि चार साल पहले एक युवती से उनका प्रेम प्रसंग हुआ। युवती ने खुद को अविवाहित बताकर उनसे निकाह किया और फिर रुपये की मांग शुरू कर दी। करीब डेढ़ साल बाद जब उन्होंने रुपये देना कम किया तो वह झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी देने लगी और वर्ष 2021 में घर में रखे 35 हजार रुपये वे जेवरात लेकर किसी के साथ फरार हो गई। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि युवती की पहले ही एक शादी हो चुकी है। वह वहां पहुंचा तो पता चला कि युवती रुपये वसूलने के बाद पहले पति को भी छोड़ चुकी है।
कुछ समय बाद उन्हें पुलिस का नोटिस मिला तो पता चला कि युवती ने उनके खिलाफ भोजीपुरा थाने में मुकदमा लिखा दिया है। अब वह मुकदमा खत्म कराने के लिए रुपयों की मांग कर रही है। करीब सात महीने पहले उसने एक अन्य व्यक्ति से निकाह किया और फिर रुपये लेकर फरार हो गई।