Khabarwala 24 News Lucknow: Live location of bus उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम डिजिटल के क्षेत्र एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है। इस बार ट्रेन के तर्ज पर बसों की लोकेशन बताने वाला मार्गदर्शी ऐप तैयार किया है। इस ऐप को यात्री अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले से डाउनलोड करके बसों की चाल को घर बैठे पता कर सकते है। इसके लिए बस नंबर डालना होगा।
Live location of bus यात्री बस में ऑनलाइन सीट भी ऐप से बुक करा सकते है। वहीं बस कंडक्टर के ईटीएम मशीन से टिकट कटते ही ब्योरा क्षेत्रीय कमांड सेंटर पहुंच जाएगा। इस दिशा में लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग, अवध बस स्टेशन से अपने शेड्यूल से चलने वाली 350 बसों में वीटीएस लगाने का काम पूरा हो गया है। ऐप के लांच होते ही यात्रियों को काफी हद तक बस के सफर में राहत मिलेगी।
बस अड्डे के स्क्रीन पर पता चल सकेगी बसों की स्थिति (Live location of bus)
बस अड्डे पहुंचने वाले यात्रियों को गेट पर ही बसों के आने की ताजा स्थिति स्क्रीन पर नजर आएगी। यह स्क्रीन लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल के अलावा प्रदेश के बड़े बस स्टेशनों पर लगाए गए है। जहां यात्री एलईडी स्क्रीन पर रियल टाइम बेसिस पर बसों का लोकेशन और समय देखे सकेंगे। स्क्रीन पर बसों की चाल को रेड और ग्रीन सिग्नल के जरिए यात्री जान सकेंगे।
यह दिए निर्देश (Live location of bus)
परिवहन निगम के एमडी ने 21 सितंबर तक ईटीएम मशीन को ऑनलाइन शेड्यूल के आधार पर जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सख्त लहजे पर क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा है कि बसें अपने शेड्यूल से तब रवाना होंगी, जब इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन शेड्यूल के अनुसार जारी होंगे। ऐसा नहीं करने वाले अफसरों का वेतन रोक दिया जाएगा।