Khabarwala 24 News New Delhi: Kaun Banega Crorepati बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 16 वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक दे चुके हैं। ‘केबीसी 16’ का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस बार शो काफी कुछ नया देखने को भी मिला। दरअसल टीवी के पॉपुलर क्वविज शो में बिग बी ने इस बार कंटेस्टेंट को ‘दोगुनास्त्र’ की सौगात दी है। हालांकि इसमें भी कुछ ट्विस्ट के साथ ही रकम को डबल करने का मौका मिलेगा। ‘केबीसी 16’ के पहले कंटेस्टेंट गुजरात से ताल्लुक रखने वाले उत्कर्ष बख्शी बने, जिन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।
13 वें सवाल का नहीं दे पाए उत्कर्ष बख्शी सही जवाब (Kaun Banega Crorepati)
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16 वें सीजन के पहले कंटेस्टेंट ने गेम को बढ़िया तरीके से खेला। लेकिन उत्कर्ष बख्शी 25 लाख के सवाल पर अटक गए। जिस वजह से वह 6, 40, 000 रुपए ही जीते। आइए चलिए जानते हैं कि आखिर क्या वो सवाल जिस पर उत्कर्ष की सुई अटक गई और वह 25 लाख जीतने से चूक गए। उत्कर्ष ने क्विज शो में एक के बाद एक 12 सवालों के सही जवाब दिए। इसके बाद दो लाइफलाइन लेने के बाद भी वह 13 वें सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए।
25 लाख रुपये का क्या था सवाल (Kaun Banega Crorepati)
‘केबीसी 16’ में उत्कर्ष बख्शी से 25 लाख का सवाल महाभारत से जुड़ा हुआ पूछा गया था। अमिताब बच्चन ने पूछा- महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा वो भीष्म को मारेगा?
ऑप्शन- (Kaun Banega Crorepati)
भगवान शिव
भगवान कार्तिकेय
भगवान इंद्र
भगवान वायु
इस सवाल का सही जवाब था- ऑप्शन बी- भगवान कार्तिकेय
बता दें कि उत्कर्ष बख्शी ने इस सवाल के लिए अपनी लाइफलाइन ‘वाडियो कॉल अ फ्रेंड’ का इस्तेमाल किया लेकिन फिर भी इस सवाल पर अटक गए। इसके बाद उन्होंने ‘डबल डिप’ लाइफलाइन चुना। जिसके बाद उत्कर्ष गलत जवाब देने पर इस खेल को हारकर आगे नहीं खेल पाए। वह 6 लाख 40 हजार रुपये के साथ ही घर लौटें। वहीं शो में इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बख्शी और बिग बी के बीच कई मजेदार बातें भी होती है।
कहां देख सकते हैं ‘केबीसी 16’ ? (Kaun Banega Crorepati)
‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ का 12 अगस्त से आगाज हो चुका है। इस क्विज शो को आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से सोनी टीवी पर देख सकते हैं। बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के सबसे पॉपुलर टीवी गेम शो में से एक है। साल 2000 में इस शो का प्रीमियर हुआ था।