Tuesday, May 21, 2024

Iran-Israel War ईरान और इजरायल में कौन है ज्यादा ताकतवर ?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Iran-Israel War दुनिया के 145 देशों में ताकतवर सेना के मामले में ईरान 14 वें नंबर पर है, जबकि इजरायल 17 वें स्थान पर है। ईरान की कुल आबादी 8.75 करोड़ से ज्यादा है। इजरायल की मात्र 90 लाख से थोड़ी ज्यादा। ईरान के पास मिलिट्री सर्विस में काम करने के लायक फिट लोगों की संख्या 4.11 करोड़ है, जबकि इजरायल के पास मात्र 31.56 लाख है।

Iran-Israel War ईरान और इजरायल में कौन है ज्यादा ताकतवर ?
Iran-Israel War

ईरान के पास ज्यादा सैनिक (Iran-Israel War)

अगर ईरान के पास कुल सैनिकों की संख्या की बात करें तो वह 11.80 लाख है। जबकि इजरायल के पास 6.70 लाख है। ईरान के पास एक्टिव सैनिक 6.10 लाख हैं। इजरायल के पास 1.70 लाख। ईरान के पास रिजर्व सैन्य बल 3.50 लाख और इजरायल के पास 4.65 लाख। इस मामले में इजरायल ईरान से थोड़ा आगे है, लेकिन ईरान के पास सैनिक ज्यादा हैं।

ईरान के पास 2.20 लाख पैरा-मिलिट्री है, जबकि इजरायल के पास मात्र 35 हजार सैनिक हैं। ईरान के पास कुल 42 हजार वायुसैनिक हैं। इजरायल के पास 89 हजार हैं। अगर थल सैनिकों की बात करें तो ईरान के पास 3.50 लाख तो इजरायल के पास 5.26लाख है। यहां भी इजरायल ईरान से आगे है। ईरान के पास कुल 18,500 नौसैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 19,500 हैं।

Iran-Israel War ईरान और इजरायल में कौन है ज्यादा ताकतवर ?
ईरान और इजरायल के एयर पावर के बारे में जानिए … (Iran-Israel War)

ईरान की वायुसेना के पास 551 एयरक्राफ्ट रिजर्व में हैं। जबकि, 358 एक्टिव हैं। वहीं इजरायल के पास 612 रिजर्व और 490 एक्टिव एयरक्राफ्ट हैं। ईरान के पास 186 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 121 हर समय हमले के लिए तैयार रहते हैं। जबकि इजरायल के पास 241 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 193 हमला के लिए तैयार रहते हैं। यानी इन मामलों में भी इजरायल ईरान से काफी आगे है।

ईरान के पास 86 ट्रांसपोर्ट विमान हैं, जिनमें से 56 एक्टिव हैं। इजरायल के पास 12 हैं, जिनमें से 10 एक्टिव सर्विस में हैं। दो स्टॉक में है। ईरान के पास 102 ट्रेनर्स हैं, इजरायल के पास 155 ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट हैं। ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 84 रेडी मोड हैं। जबकि इजरायल के पास 146 हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 117 एक्टिव मोड में हैं. ईरान के पास 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं, जबकि इजरायल के पास 48 हैं।

थल सेना की कितनी ताकत … (Iran-Israel War)

ईरान के पास कुल मिलाकर 1996 टैंक हैं, जिनमें से 1397 इस समय जंग के लिए तैयार हैं। इजरायल के पास 1370 टैंक हैं, जिनमें से 1096 टैंक हमले के लिए तैयार हैं। ईरान के पास कुल 65765 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 46 हजार से ज्यादा एक्टिव हैं। इजरायल के पास 43407 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 34736 एक्टिव मोड में हैं।
अगर सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 580 हैं, जिनमें से 406 एक्टिव सर्विस में हैं। बाकी स्टकॉ में है। वहीं, इजरायल के पास 650 सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जिनमें से 540 हमला करने के लिए तैयार हैं। अगर खींचने वाली आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 2050 हैं, इजरायल के पास सिर्फ 300 हैं। ईरान के पास 775 मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम है, जबकि इजरायल के पास सिर्फ 150 हैं।

Iran-Israel War ईरान और इजरायल में कौन है ज्यादा ताकतवर ?

नौसेना कितनी ताकतवर… (Iran-Israel War)

ईरान के पास कुल 101 नौसैनिक एसेट्स हैं। इजरायल के पास 67 हैं। दोनों देशों के पास कोई भी एयरक्राफ्ट कैरियर या हेलिकॉप्टर कैरियर्स नहीं हैं। न ही दोनों के पास डेस्ट्रॉयर्स हैं। ईरान के पास सात फ्रिगेट है। इजरायल के पास नहीं है। ईरान के पास तीन कॉर्वेट्स हैं, इजरायल के पास 7 कॉर्वेट्स हैं। ईरान के पास 19 सबमरीन है, इजरायल के पास 5 हैं। ईरान के पास 21 पेट्रोल वेसल है, इजरायल के पास 45 पेट्रोल वेसल हैं।

ज्यादा ताकतवर कौन है … (Iran-Israel War)

कुल मिलाकर देखें तो ईरान के पास सैन्य बल ज्यादा है। लेकिन इजरायल की वायुसेना और थल सेना कई मामलों में ईरान को टक्कर दे देगी। नौसेना ईरान की मजबूत है लेकिन इजरायल के पक्ष में दुनिया के कई ताकतवर देश खड़े हैं। नाटो की सेना खड़ी है। इसलिए ईरान के लिए दिक्कत होगी। पूरी दुनिया जानती है कि मध्य-पूर्व में ईरान के पास 3000 से ज्यादा मिसाइलों का जखीरा है, लेकिन इजरायल के पास आयरन डोम जैसे कई मजबूत रक्षा कवच हैं। मिसाइलें इनकी भी कमजोर नहीं हैं। गाजा का हाल तो देख ही रही है दुनिया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!