Hapur News Khabarwala24 News Hapur: जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर मोड़ी के जंगल में कुछ आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, गांव चचोई का रहने वाले राजू का गांव की एक दूसरी जाति की महिला से पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। जिसके चलते प्रेमी युवक अपनी पत्नी को तलाक देकर महिला से कोर्ट मैरिज करने की फिराक में था। वही कुछ दिन पूर्व महिला के प्रेम-प्रसंग की जानकारी उसके पति सहित परिजनों को हो गई थी। परिजन ने गांव के कुछ मौजूदा लोगों से साथ युवक को काफी समझाने का प्रयास किया था। जिसके बाद भी युवक नहीं माना और महिला से फोन पर बातचीत होती रही। वही युवक और महिला अपने किसी परिजनों की बात मानने को तैयार नहीं थे।

दूसरी जाति की महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के अनुसार, युवक का गांव निवासी दूसरी जाति की महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।बताया गया कि प्रेमी युवक महिला से कोर्ट मैरिज करने की फिराक में था। जिसके चलते महिला पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से युवक की हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस तरह दिया हत्याकांड को अंजाम
बताया गया कि महिला के परिजन ने युवक को बहाने से गांव अब्दुल्लापुर मोड़ी के जंगल आम के बाग में बुलाया। जहां आरोपी पहले से हत्याकांड को अंजाम देने की फिराक में मौजूद थे। आम के बाग में युवक के पहुंचने पर आरोपियों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी मौके पर हत्या कर दी। जंगल मे जा रहे ग्रामीणों ने आम के बाग में शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस का दावा वारदात का जल्द किया जाएगा पर्दाफाश
हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक वर्मा समेत अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की मृतक राजू के शरीर पर लाठी-डंडों से पीटने के निशान मिले है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।