Hapur News Khabarwala24 News Hapur : अधिवक्ता की बाइक का चालान काटे जाने पर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। अधिवक्ताओं ने इसके विरोध में तहसील चौपला पर जाम लगा दिया।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और यातायात प्रभारी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन कर जाम खुलवाया।
क्या है मामला :
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को अधिवक्ता हनीफ बाइक पर सवार होकर कचहरी से घर जा रहे थे। इसी बीच उन्हें यातायात पुलिस ने रोक लिया। बताया गया कि अधिवक्ता ने उन्हें अपना परिचय भी दिया, लेकिन उनकी बाइक का चालान काट दिया गया। बृहस्पतिवार सुबह को अधिवक्ता ने इस मामले की जानकारी साथी अधिवक्ताओं को दी। जिस पर अधिवक्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया और तहसील चौपला पर पहुंचकर जाम लगा दिया।
पुलिस के आश्वासन पर माने अधिवक्ता :
अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिवक्ता सम्मानित नागरिक है। अगर वह अपना परिचय दे रहा है तो चालान नहीं काटने चाहिए। अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी बीच जाम लगाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह और यातायात प्रभारी छवि राम मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझाते हुए वार्ता की। पुलिस ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि भविष्य में इसे ओर ध्यान दिया जाएगा। पुलिस के अनुरोध पर अधिवक्ता वापस लौटे।
वाहन की लगी लंबी कतार :
तहसील चौपला पर जाम लगने के कारण दिल्ली रोड, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड, गढ़ रोड पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलने पर यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।