Hapur News khabarwala24News : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)के पदाधिकारी और सदस्य जिला अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को पहुंचे। जहां गन्ना किसानों के बकाए भुगतान और विश्व विजेता महिला पहलवानों के पक्ष में को लेकर धरने पर बैठ गए ।
गन्ना भुगतान की मांग
वक्ताओं ने कहा कि गन्ना भुगतान न होने से किसान परेशान हैं। किसान को उसकी फसल का भुगतान भी समय पर नहीं मिल रहा है। गन्ना किसानों को जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए। जंतर मंतर पर धरना पर बैठी महिला पहलवानों को न्याय दिलाया जाए। डिप्टी कलेक्टर विवेक कुमार ज्ञापन सौंपा गया।
धरने का संचालन मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी और अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्याम सिंह ने की। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में धरना हुआ ।
यह रहे मौजूद
जिसमें महिला जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, जिला उपाध्यक्ष रेनू ठाकुर, जिला महासचिव ममता शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम सिंह, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी,जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, जिला उपाध्यक्ष, जिला संगठन मंत्री राकेश प्रधान, जिला प्रचार मंत्री अमित त्यागी, ब्लॉक हापुड़ अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, ब्लॉक सिंभावली अध्यक्ष मुनव्वर अली, जिला कार्यकारिणी सदस्य भूरे खां नईम खां,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।