Khabarwala 24 News Ghaziabad: Gulmohar Enclave राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सहित गाज़ियाबाद समेत पूरे भारत के सभी निवासियों की प्रतीक्षा अब समाप्त होने जा रही है। मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से पूजित श्री अक्षत रूपी राम जी का निमंत्रण ले राम भक्तों की टोलियों ने घर घर पहुंच रही है। टोली पूजित अक्षत, श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र में नवनिर्मित दिव्य मंदिर के स्वरुप का चित्र एवं 22 जनवरी को होने वाली दिव्य प्राण प्रतिष्ठा व पूरे विश्व में होने वाले महा उत्सव के विवरण का पत्रक पहुंचा रहें हैं। यह अक्षत वितरण महा अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। कोई भी राम भक्त इस दिव्य सेवा के निमित्त या अन्यथा कोई धनराशि, दान या भेंट नहीं लेगा।
टोलियों को दिया शुभाशीष (Gulmohar Enclave)
गुलमोहर सोसायटी में वितरण की अगुवाई कर रहे विनय कक्कड़ ने बताया कि 1 जनवरी को स्थानीय मंदिरों में अक्षत वितरण के शुभारंभ कर दिया गया है और स्थानीय पुजारीगण राम जी का अक्षत रूपी निमंत्रण पा धन्य हुए और सभी रामभक्त टोलियों को इस महा अभियान के लिए शुभाशीष दिया। रामभक्तों की टोलियों ने सभी को अक्षत रूपी निमंत्रण देने की सुन्दर योजना बना ली है और सभी के घर श्री राम का निमंत्रण पहुंचाया जाएगा।
पुष्प वर्षा कर किया स्वागत (Gulmohar Enclave)
गुलमोहर सोसायटी में अक्षत वितरण के श्री गणेश के लिए रामभक्त श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में पहुंचे। यहां अक्षत स्वीकार करने और राम भक्तों का स्वागत करने मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक एवं आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष मनवीर चौधरी की अगुवाई में पुष्प वर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया गया।पूजित अक्षत रूपी श्री राम जी का निमंत्रण ले धन्य हुए। इस अवसर पर इनकी अर्धांगिनी ललिता ने सभी को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता पूर्वक पूजित अक्षत अपने निवास के पूजा घर में स्थापित किए।
राममय हुआ वातावरण (Gulmohar Enclave)
स्थानीय निवासी एवं श्री राम भक्त गौरव बंसल ने कहा कि पूरा वातावरण राम मय है और सभी धर्म प्रेमी निरंतर श्री राम जी और श्री बालाजी जी हनुमान जी के भजन कीर्तन और स्तुति, जाप आदि में मग्न हैं। गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर ट्रस्ट के संस्थापक मनवीर चौधरी ने बताया कि 21 जनवरी को प्रातः मन्दिर में श्री रामायण जी का अखंड पाठ प्रारम्भ हो जाएगा। 22 जनवरी को पूर्ण होने के उपरांत यज्ञ, भजन कीर्तन एवं जाप होगा। अयोध्या में उस एतिहासिक दिवस पर प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होते ही गुलमोहर सोसायटी में ईश्वर के प्रसाद रूपी भंडारा वितरण प्रारम्भ हो जाएगा।
यह रहे मौजूद (Gulmohar Enclave)
इस अवसर पर पुनीत शरद, शिव वीर, विनय कक्कड़, राजेश गर्ग, जीसी गर्ग एके जैन सुरेंद्र सिंह राजपूत रविंद्र रिहानी गौरव बंसल आदि उपस्थित रहे।