Khabarwala 24 News Ghaziabad: Gulmohar Enclave गुलमोहर एनक्लेव में शनिवार को लोहड़ी का पर्व सामूहिक रूप से मनाया गया। 13 जनवरी की शाम को गुलमोहर आरडब्लूए द्वारा सोसायटी के सी-3 ब्लॉक के सामने गेट नम्बर 3 के पास लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सोसायटी के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
पंजाबी धुनों पर जमकर झूमे (Gulmohar Enclave)
कार्यक्रम में एन्क्लेव के सभी लोगों ने जमकर धमाल मचाया। इस अवसर पर सोसायटी में पूर्व निश्चित स्थान पर आग जलाकर लोगों ने एक दूसरे को रेवड़ी, मूंगफली व पॉपकॉर्न बांटकर लोहड़ी की बधाई दी। साथ ही पंजाबी ढोल व पंजाबी धुनों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही युवाओं ने बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया।
यह भी पढ़े: Gulmohar Enclave गुलमोहर एन्क्लेव में पूजित अक्षत वितरण शुरू
क्या बोले पदाधिकारी (Gulmohar Enclave)
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि यह हम सभी भारतीयों का त्यौहार है जिसे हम सभी को मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि लोहड़ी की रात साल की सबसे लंबी रात होती है, लोहड़ी के अगले ही दिन से दिन लंबे होने शुरू हो जाते हैं। आरडब्लूए सचिव विनम्र जैन ने बताया कि किसानों के लिए भी इस पर्व का विशेष महत्व होता है। उन्होंने बताया कि इस त्यौहार से अनेकों रोचक कथाएं भी जुड़ी हुई हैं। कुछ लोगों का मानना है कि दक्ष प्रजापति द्वारा अपनी पुत्री सती का जो अपमान किया गया था उसके प्रायश्चित के रूप में इस त्यौहार को मनाया जाता है। वहीं इस त्यौहार से मुगल शासक अकबर के समय दुल्ला भट्टी नामक एक लुटेरे की भी कथा जुड़ी हुई है जिसने उस समय हिन्दू महिलाओं को गुलाम के रूप में बेचे जाने की जिल्लत से आजादी दिलवाई थी।
यह रहे मौजूद (Gulmohar Enclave)
इस मौके पर मनवीर चौधरी विनम्र जैन सुरेंद्र सिंह राजपूत, जी सी गर्ग, एके जैन विनय कक्कड़, पूनम जैन, अमित सिंघल, गौरव बंसल, रविंद्र रिहानी राजीव मिश्रा आदि सहित सैकड़ों निवासी मौजूद रहे ।
