Khabarwala 24 Popular Game Played in Snow : Global warming ग्लोबल वार्मिंग ने साल 2023 को रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे गर्म साल बना दिया है. ध्रुवों के पास बर्फ की चादरें पिघल रही हैं तो वहीं अब पहाड़ों पर भी बर्फ पिघलने लगी है. इसका सीधा असर उन खेलों पर पड़ने लगा है जो बर्फ पर खेले जाते हैं. सबसे अधिक असर सर्दियों के खेल पर्यटन पर स्पष्ट दिखाई भी दे रहा है. अगले महीने से शुरू होने वाले विंटर ऑलंपिक पर भी इसके असर का आंकलन किया जा रहा है. इस साल भी यूरोप में सर्दी के मौसम पर खासा असर देखने को मिला है. आलम यह है कि खेलों में कृत्रिम बर्फ का उपयोग किया जाने लगा है. आयोजक पहले से तैयारी करने लगे हैं अगर बर्फ कम गिरे तो कृत्रिम बर्फ की व्यवस्था हो सके।
भीषण गर्मी का पूरा असर (Global warming)
इस साल यूरोप सहित पूरे उत्तरी गोलार्द्ध में भीषण गर्मी पड़ी है. वैज्ञानिक पहले से मान रहे हैं कि अल नीनो की वजह से सर्दी फीकी पड़ेगी. जबकि जलवायु परिवर्तन का असर ग्लेशियर को पिघला रहा है। इससे स्की जैसे खेलों के लिए बर्फ कम हो रही है बल्कि बर्फ मिलने वाले इलाकों की ऊंचाई भी बढ़ने लगी है।
विंटर ओलंपिक पर प्रभाव (Global warming)
इंटरनेशनल ओलंपिक संघ ने तो पिछले साल दिसंबर में ही 2030 के बाद विंटर ओलंपिक के आयोजन स्थल के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया को रोक दिया था। संघ को लगता है 2050 तक किसी नए आयोजन स्थल पर विंटर ओलंपिक कराना संभव नहीं होगा और वर्तमान आयोजन स्थल भी कम होते जाएंगे।
कृत्रिम बर्फ की व्यवस्था (Global warming)
दुनिया में बर्फ पिघलने को लेकर चिंता होती है जिससे महासागरों के जलस्तर बढ़ रहे हैं. यूरोप में जलवायु में भी बर्फबारी तो कम हो रही है, वहां बर्फ पिघलने से निचले इलाकों से बर्फ गायब होने लगी है। वहीं विंटर ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन में कृत्रिम बर्फ की व्यवस्था के साथ तैयार रहा जाने लगा है