CLOSE AD

Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ganga Express Way:  Khabarwala 24 Hapur News: (गौरव शर्मा) जनपद मेरठ के बिजौली से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के काम में तेजी लाने के शासन ने निर्देश दिए हैं। इसके बाद दिन-रात विभिन्न हिस्सों में इस पर काम शुरू हो गया है। मेरठ जनपद के खरखौदा क्षेत्र के गांव  खड़खड़ी के जंगल में प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे के पहले टोल प्लाजा के निर्माण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।

16 लेन का बनेगा टोल, सोलर प्लांट से होगा संचालित

गंगा एक्सप्रेसवे के लिए गांव खड़खड़ी में बनने वाला टोल प्लाजा 16 लेन का होगा। जोकि सोलर प्लांट से संचालित होगा। एक्सप्रेसवे पर लगने वाले कैमरों का कंट्रोल रूम भी यहां पर बनाया जाएगा। टोल प्लाजा के निर्माण के लिए पांच हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन का खडख़ड़ी के जंगल में अधिग्रहण किया गया है। इस टोल प्लाजा का डिजाइन आइआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी ने तैयार कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टोल प्लाजा बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। टोल प्लाजा के दोनों ओर आठ-आठ लेन होंगी और यह आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस होगा। टोल पर चढ़ने के दौरान जाम न लगे इसका भी ध्यान रखा गया है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को केवल टोकन दिया जाएगा और उनके उतरने के स्थान पर फास्टैग से धनराशि काटी जाएगी। 12 रैंप टोल प्लाजा भी बनेंगे।

इसके अलावा एक्सप्रेसवे की मुख्य सडक़ का निर्माण शुरू हो चुका है। कार्यदायी संस्था की मंशा यह है कि जहां सडक़ का स्थान समतल हो गया है, वहां काली सडक़ का निर्माण शुरू कर दिया जाए। मेरठ क्षेत्र के अलावा हापुड़ में करीब 20 फीसदी हिस्से में काली सडक़ का निर्माण हो चुका है। जबकि किठौर रोड पर बन रहे पुल के निर्माण का 30 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। यहां दोनों ओर पिलर खड़े करने के लिए मिट्टी के भराव का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

टोल प्लाजा पर बनाया जाएगा कंट्रोल रूम

टोल प्लाजा पर यात्रियों के लिए जन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेसवे की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और इनका कंट्रोल रूम टोल प्लाजा पर ही बनाया जाएगा। एक्सप्रेसवे पर एक निर्धारित दूरी पर कैमरे लगाएं जाएंगे। जिनकी निगरानी इसी टोल प्लाजा में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम से होगी। हाईवे पर होने वाली किसी प्रकार की दुर्घटना और आपराधिक घटनाओं के दौरान यह कंट्रोल रूम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

गंगा एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेंगे ओवरलोड वाहन

गंगा एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता बनी रही, इसके लिए इस पर ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। टोल प्लाजा की लेन में एक ऐसा डिवाइस फिट किया जाएगा, जो ओवरलोड वाहन की पहचान कर उसको चिन्हित कर लेगा। ऐसे में इस वाहन की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी जाएगी।

Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज Ganga Express Way: खड़खड़ी में बनने वाले पहले टोल की प्रक्रिया हुई तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News