Sunday, January 19, 2025

गोवंशीय के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में रोष, पुलिस जांच में जुटी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर: कोतवाली क्षेत्र के गांव अक्खापुर के जंगल में फसल के बीच रविवार की सुबह चार गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीण सुबह के समय कामकाज के लिए खेतों पर जा रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों की नजर एक खेत में गोवंशों के अवशेष पर पड़ी। मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि अवशेष एक से अधिक गोवंश के हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया। जिसके बाद अवशेषों को कब्जे में ले लिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

रात में दिया वारदात को अंजाम

ग्रामीणों का कहना है कि तस्करों ने रात के समय वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी मांस व खाल ले गए, लेकिन अवशेषों को खुला में ही छोड़ दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: निराश्रित पशुओं को निशाना बनाया है।

बाबूगढ़ क्षेत्र में मिले थे 12 गोवंशों के अवशेष 

शनिवार को भी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छतनौरा के जंगल में करीब एक दर्जन गोवंशों के अवशेष पड़े मिले थे। जिसके बाद रविवार को एक बार फिर कोतवाली क्षेत्र में 4 पशुओं के अवशेष मिले। दो दिनों में बड़ी संख्या में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles