CLOSE AD

Zohra Sehgal Birthday उम्र 102 साल की, रणबीर कपूर-सलमान खान के साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जोहरा सहगल, 72 साल का करियर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Zohra Sehgal Birthday फिल्म इंडस्ट्री में 100 से भी ज्यादा सालों से फिल्में बन रही हैं। कई तो कलाकार भी ऐसे रहे जो जब गुजरे तो 100 साल से ज्यादा की उम्र में गुजरे। मतलब कि ये कहा जा सकता है कि जितना अनुभव फिल्म इंडस्ट्री को रहा उतना ही अनुभव उन कलाकारों का भी रहा। इन कलाकारों में सबसे ऊपर आती हैं जोहरा सहगल। वे वैसे तो कनेडियन, ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में काम करती थीं लेकिन उन्होंने कुछ यादगार बॉलीवुड फिल्में भी की। जोहरा सहगल की 113वीं जयंती के मौके पर आइये एक नजर डालते हैं उनके फिल्मी सफर की ओर…

दादी या नानी का रोल प्ले करते देखा होगा (Zohra Sehgal Birthday)

आपने इन्हें शाहरुख खान, रणबीर कपूर या ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे स्टार्स की दादी या नानी का रोल प्ले करते देखा होगा लेकिन ये वही जोहरा सहगल हैं जिन्होंने कभी बलराज साहिनी और देव आनंद की फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने एक कोरियोग्राफर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और उन्हें उनकी पहली फिल्म नीचा नगर मिल गई। ये एक ऐतिहासिक फिल्म थी जिसे आज भी याद किया जाता है। एक्ट्रेस ने धरती के लाल और अफसर जैसी फिल्में की।

Zohra Sehgal Birthday
Zohra Sehgal Birthday

जोहरा सहगल की यादगार हिंदी फिल्में (Zohra Sehgal Birthday)

एक्ट्रेस जोहरा सहगल ने अपने करियर में ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम नहीं किया। इसकी अपेक्षा में वे हिंदी थिएटर्स पर अपना ज्यादा फोकस रखती थीं। जोहरा ने साल 1998 में शाहरुख खान की फिल्म दिल से में काम किया था। ये उनकी दूसरी पारी की शुरुआत थी क्योंकि इस दौरान वे एकदम नई जनरेशन के साथ काम कर रही थीं। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की दिल से और वीर जारा, सलमान की हम दिल दे चुके सनम और रणबीर कपूर की फिल्म सांवरिया में काम किया था।

27 अप्रैल 1912 को सहारनपुर में जन्म (Zohra Sehgal Birthday)

जोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल 1912 को सहारनपुर में हुआ था। जोहरा सहगल ने कई सारी विदेशी फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस ने ब्रिटिश फिल्म द लॉन्ग डुएल, कनाडियन फिल्म मसाला, भाजी ऑन द बीच, बेंड इट लाइक बेकहम और द मिस्ट्रीज ऑफ स्पाइसेज जैसी फिल्मों में काम किया। बेंड इट लाइक बेकहम में अनुपम खेर नजर आए थे वहीं दूसरी तरफ मिस्ट्रीज ऑफ स्पाइसेज फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आए थे।

सबसे बुजुर्ग और तजुर्बेदार फनकार जोरा (Zohra Sehgal Birthday)

जोहरा सहगल का करियर स्पैन 72 सालों तक रहा। वे इंडस्ट्री की सबसे बुजुर्ग और तजुर्बेदार फनकार के रूप में जानी जाती थीं। उन्हें सबसे अलग ये बनाता था कि वे 102 साल की उम्र में भी एक्टिव थीं। साल 2012 में एक्ट्रेस का कार्डियक अरेस्ट की वजह से दिल्ली में निधन हो गया था। वे हमेशा इंडस्ट्री की फेवरेट एक्ट्रेस में शामिल रहीं। एक्ट्रेस ने छोटी उम्र में स्ट्रगल्स देखे लेकिन उनका टैलेंट कभी किसी से नहीं छिपा। यही वजह है कि शुरुआत से ही वे कला की राह पर चलीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News