CLOSE AD

Udne Ki Asha ‘उड़ने की आशा’ नया शो जल्द देगा टीवी पर दस्तक, रिलीज हुआ प्रोमो

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Udne Ki Asha स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए एक नया ड्रामा, उड़ने की आशा लेकर आया है। इस शो में कंवर ढिल्लन (सचिन) और नेहा हसोरा (सैली) है। स्टार प्लस के ये नया शो सचिन और सैली की प्रेम कहानी और रिश्तों की जटिलताओं और इक्वेशन पर फोकस करेगा।

दिलचस्प प्रोमो किया जारी (Udne Ki Asha)

हाल में मेकर्स ने शो का एक दिलचस्प प्रोमो जारी किया है, जो सचिन और सैली के जीवन की झलक दिखाता है। प्रोमो में आप देखेंगे कि वे अपने जीवन में आने वाली परिस्थितियों से कैसे निपटते हैं। प्रोमो के अनुसार सैली एक ऐसी इंसान है, जो जिम्मेदारियों के अहमियत को जानती समझती है। जबकि सचिन लापरवाह है। दर्शक सचिन और सैली की शादी भी देखेंगे और देखेंगे कि कैसे दो अलग-अलग सोच वाले लोग एक साथ अपना जीवन बिताने का फैसला करते हैं।

प्रोमो को लेकर बेहद उत्साहित (Udne Ki Asha)

ऐसे में शो में सैली का रोल निभा रहीं नेहा हसोरा कहती हैं, ”मैं प्रोमो को लेकर बेहद उत्साहित हूं, आखिरकार यह रिलीज हो गया है। मैं सैली का किरदार निभा रही हूं। सैली एक मेहनती लड़की है जो हर काम को लगन से करती है। उसका परिवार उसकी प्राथमिकता है, साथ ही उसकी दुनिया भी।सैली अपने पति में कुछ गुण चाहती है, लेकिन उसकी किस्मत में सचिन है, जो उसके ड्रीम मैन से एकमद उलटा है।

कंवर ढिल्लों बोले धन्य हूं (Udne Ki Asha)

शो पर बात करते हुए एक्टर कंवर ढिल्लों यानी सचिन ने कहा, “मैं सचिन का किरदार निभाने जा रहा हूं, वह एक अलग माहौल में बड़ा हुआ है। सचिन को उसकी दादी ने पाला है, क्योंकि उसकी मां उसे नापसंद करती है। सचिन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। वह अपने पिता के काफी करीब हैं। सचिन को शादी और प्यार में यकीन नहीं है और वह बेफिक्र हैं। मुंबई में पले-बढ़े होने के कारण मेरे लिए मराठी भाषा सीखना और किरदार को रियल बनाना आसान था। शो का हिस्सा बनने के लिए धन्य हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News