Khabarwala 24 News New Delhi : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सोनाक्षी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। बाद में उनका करियर चाहे ढलान पर चला गया हो, लेकिन शुरुआती दौर में वो काफी पॉपुलर रहीं। सफल डेब्यू के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों का दौर देखा। आज हम आपको सोनाक्षी की 7 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थीं, लेकिन ये फिल्में मिलकर भी 1000 करोड़ रुपये नहीं कमा पाईं। भारत में इन सभी का कलेक्शन 1 हजार करोड़ से कम रहा।
‘दबंग’
सोनाक्षी ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 की फिल्म ‘दबंग’ से की थी। ये फिल्म टिकट खिड़की पर काफी सफल रही। इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 140.22 करोड़ रुपये बटोरे थे।
‘दबंग 2’
‘दबंग’ की अगली कड़ी ‘दबंग 2’ 2012 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म टिकट खिड़की पर 155 करोड़ रुपये बटोर कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
‘दबंग 3’
साल 2019 में रिलीज हुई ‘दबंग 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। सोनाक्षी की इस फिल्म ने 151.45 करोड़ रुपये कमा डाले थे।
‘राउडी राठौर’
‘राउडी राठौर’ साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी। सोनाक्षी और अक्षय की फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होते हुए 133.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
‘हॉलिडे’
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘हॉलिडे’ में भी सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय कुमार के साथ काम किया था। इसने वर्ल्डवाइड 178.4 करोड़ रुपये और भारत में 112.53 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।
‘सन ऑफ सरदार’
‘सन ऑफ सरदार’ भी सोनाक्षी की हिट फिल्मों में शुमार है। इसमें उन्होंने अजय देवगन के साथ लीड रोल प्ले किया था। 2012 की इस फिल्म की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 105.1 करोड़ रुपये हुई थी।
‘कलंक’
सोनाक्षी के करियर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम है ‘कलंक’ लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस मल्टीस्टारर पिक्चर ने भारत में सिर्फ 84 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि इसका बजट 150 करोड़ था।