CLOSE AD

Salman Khan Movie Garv Pride ये तो सनी देओल टाइप फिल्म है, कहकर जब सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी थी ‘गर्व’

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Salman Khan Movie Garv Pride सुपरस्टार सलमान खान ने बड़े पर्दे पर कई तरह के रोल्स प्ले किए हैं लेकिन उनमें से ऑडियंस को उनका कॉप रोल सबसे ज्यादा पसंद आया। ‘दबंग’ फ्रैंचाइजी में चुलबुल पांडे का किरदार सलमान ने काफी बेहतरीन तरीके से प्ले किया फिर उससे पहले प्रभुदेवा की ‘वॉन्टेड’ में भी सुपरस्टार ने एक अंडरकवर कॉप प्ले किया था लेकिन इन सभी फिल्मों से कई साल पहले सलमान फिल्म ‘गर्व’ में पुलिसवाले का रोल प्ले कर चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। ये पुनीत इस्सर की तीसरी फिल्म थी जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया था।

जब ‘गर्व’ लगी सनी देओल जैसी फिल्म (Salman Khan Movie Garv Pride)

सलमान की फिल्म ‘गर्व’ 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को उस वक्त फैंस का भरपूर प्यार मिला था लेकिन सुपरस्टार इस फिल्म को पहले करने के लिए तैयार नहीं थे। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर पुनीत इस्सर ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान को इस फिल्म की कहानी पसंद तो आई थी मगर उन्हें ये सनी देओल की फिल्मों जैसी फिल्म लग रही थी।

‘सलमान और मैं काफी पुराने दोस्त (Salman Khan Movie Garv Pride)

Digital Commentary संग बातचीत में पुनीत इस्सर ने कहा, ‘सलमान और मैं काफी पुराने दोस्त हैं।’ ‘हमने साथ में बतौर एक्टर काफी काम किया है। मैंने उन्हें एक बार बताया था कि मैं एक फिल्म लिख रहा हूं। उन्होंने गर्व की कहानी सुनी और उन्हें वो काफी अच्छी लगी थी लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि तुम ये कहानी मेरे पास क्यों लेकर आए? उन्होंने लगा था वो फिल्म सनी देओल के जॉनर की है। सलमान ने उससे पहले कभी वैसी फिल्में नहीं की थी।

इमेज बदलना चाहते थे पुनीत इस्सर (Salman Khan Movie Garv Pride)

पुनीत इस्सर ने आगे बताया कि सलमान ‘गर्व’ से पहले काफी सारे रोमांटिक और फनी किरदार प्ले करते थे लेकिन वो चाहते थे कि सलमान एक अलग प्ले करें। उन्होंने कहा, ‘मैंने सलमान से कहा कि मैं तुम्हारी इमेज बदलना चाहता हूं। उनकी इमेज उस दौरान एक लवर बॉय की थी जो ज्यादातर कॉमेडी रोल करता है। उन्होंने हम आपके हैं कौन, बीवी नंबर 1, जुड़वा जैसी फिल्में की थीं। वो बहुत बड़े स्टार थे लेकिन मैंने सलमान से कहा कि आपको इमेज बदलनी चाहिए।

फिल्म स्क्रिप्ट पसंद आई, मान गए (Salman Khan Movie Garv Pride)

मुझे लगता है कि एक्टर्स जंगली घोड़े की तरह होते हैं जो सिर्फ उन्हें ही अपने ऊपर बैठने की इजाजत देते हैं जो जानते हैं कि उसे घोड़ा चलाना आता है। ये मेरा सौभाग्य था कि मुझे सलमान के साथ काम करने का मौका मिला। वो यारों के यार हैं। उन्होंने अपने आप को उस रोल के लिए पूरी तरह से झोंक दिया था।’ बात करें सलमान की फिल्म ‘गर्व’ की, तो इसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी, अरबाज खान, अमरीश पुरी और अनुपम खेर ने भी काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post