CLOSE AD

Parveen Babi Crying Amitabh न रेखा, न जया. बिग बी अमिताभ बच्चन के लिए रात को उठ-उठकर रोती थी ये एक्ट्रेस, कभी नहीं मिला प्यार

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Parveen Babi Crying Amitabh बॉलीवुड के ऐसे कई नामी एक्टर्स हैं, जिनकी लव लाइफ चर्चा में रही हैं। आज भी उनके किस्से सोशल मीडिया पर खूब पढ़े जाते हैं। इनमें से एक हैं अमिताभ बच्चन, रेखा और जया लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस को जानते हैं, जो बिग बी के लिए आधी रात को उठकर रोती थी? दरअसल यह एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि परवीन बॉबी हैं और यह किस्सा साल 1980 में आई फिल्म ‘दोस्ताना’ का है। IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पिक्चर की शूटिंग के दौरान बेंगलुरु में एक्ट्रेस का इलाज चल रहा था। उन्हें ‘सिजोफ्रेनिया’ नाम की मानसिक बीमारी थी।

कई मेडिकल इश्यू का सामना करना पड़ रहा था (Parveen Babi Crying Amitabh)

इस एक्ट्रेस की हालत देखकर महेश भट्ट ने अमिताभ बच्चन से मिलने का फैसला कर लिया था। वो अपना अहंकार छोड़ एक्टर के पास पहुंचे थे। जब परवीन बाबी इस फिल्म के शूट में थीं। उस दौरान कई मेडिकल इश्यू का उन्हें सामना करना पड़ रहा था। वो आधी रात में उठकर अमिताभ बच्चन के लिए जोर-जोर से रोने लगती थीं।

महेश भट्ट को परवीन का ध्यान रखने के लिए कहा (Parveen Babi Crying Amitabh)

ऐसे में महेश भट्ट ने अमिताभ बच्चन से मिलने का फैसला कर लिया और फिल्म के सेट पर पहुंच गए। महेश भट्ट ने बिग बी से रिक्वेस्ट की थी कि वो एक्ट्रेस के साथ अच्छे से पेश आए और उनका ध्यान भी रखे। वो काफी परेशानी से गुजर रही हैं। कहा जाता है कि बिग बी ने महेश भट्ट को परवीन का ध्यान रखने के लिए कहा था।

एक्ट्रेस का नाम महेश भट्ट से काफी जोड़ा जाता था (Parveen Babi Crying Amitabh)

हालांकि, जहां अमिताभ बच्चन ने वादा किया कि वो ख्याल रखेंगे तो महेश भट्ट उनकी बात सुनकर काफी नाराज भी हो गए थे। उन्हें लगता था कि एक्टर सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं। उस वक्त एक्ट्रेस का नाम महेश भट्ट से काफी जोड़ा जाता था। परवीन बॉबी का डैनी डेन्जोंगपा और कबीर बेदी के साथ रिश्ता रहा है।

प्यार की तलाश करती रहीं, लेकिन नसीब नहीं हुआ (Parveen Babi Crying Amitabh)

इसके बाद शादीशुदा महेश भट्ट के साथ लव अफेयर की खबरें आईं लेकिन 1980 में दोनों का रिश्ता टूट गया। अपनी पूरी जिंदगी में एक्ट्रेस प्यार की तलाश करती रहीं, लेकिन सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ। 20 जनवरी 2005 को दुनिया को अलविदा कह दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Breaking News