CLOSE AD

जिस विलेन की बॉडी से कांपते थे बॉलीवुड के हैंडसम मुंडे, उनकी बेटी है बला की खूबसूरत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Erika Packard Interesting Facts नब्‍बे के दशक में बॉलीवुड में कई खलनायकों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते फैंस का दिल जीता। इस दौरान आयरिश अमेरिकी मूल के गैविन पैकर्ड ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। गैविन का जन्म भारत में हुआ था और वो बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ ही लुक्स और तगड़ी बॉडी से भी छाए रहे लेकिन आज बात गैविन की बेटी एरिका पैकर्ड के बारे में जो खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को तगड़ी टक्कर देती हैं। उनका जन्म मुंबई के कल्याण में 8 जून 1964 को हुआ था।

सुर्खियों में आ जाती हैं एरिका (Erika Packard Interesting Facts)

दिवंगत अभिनेता गैविन पैकर्ड की दो बेटियां कैमिली पैकर्ड और एरिका पैकर्ड हुईं। इनमें से हम आपसे एरिका को लेकर बात कर रहे हैं। कैमिली लाइमलाइट से दूर रहती हैं, जबकि एरिका अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं।

बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर (Erika Packard Interesting Facts)

चाहे फिटनेस की बात हो या फिर खूबसूरती की। एरिका हर मामले में आगे हैं और बॉलीवुड हसीनाओं को वो कड़ी टक्कर देती हैं। एरिका का जन्म 13 नवंबर 1988 को हुआ था। 36 साल की उम्र में भी वो काफी खूबसूतत और फिट हैं। उनका इंस्टाग्राम एकाउंट उनकी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है।

मॉडल बनने में कामयाब रहीं (Erika Packard Interesting Facts)

एरिका पैकर्ड के पिता ने बॉलीवुड में ‘चमत्कार’, ‘सड़क’, ‘त्रिदेव’ और ‘मोहरा’ जैसी फिल्मों में काम किया था लेकिन एरिका ने बॉलीवुड की राह नहीं चुनी। हालांकि वो मॉडल बनने में कामयाब रहीं। एरिका कई विज्ञापनों का चेहरा भी रह चुकी हैं।

‘खतरों के खिलाड़ी’ में कंटेस्टेंट (Erika Packard Interesting Facts)

एरिका ने कई मशहूर डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है। वहीं वो टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। एरिका रोहित शेट्टी के इस शो के 12वें सीजन में दिखाई दी थीं।

सिद्धांत कपूर को डेट कर चुकी (Erika Packard Interesting Facts)

एरिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को लंबे समय तक डेट कर चुकी हैं। वहीं उनका नाम सुपरस्टर रणबीर कपूर से भी जुड़ चुका है। दोनों की तस्वीर भी वायरल हुई थी लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News