CLOSE AD

Dharmendra vs Jeetendra Movies दो दिग्गज अभिनेताओं के फ़िल्मी सफ़र और उनकी कामयाबी की दास्ताँ, संपत्ति में 1200 करोड़ का अंतर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Dharmendra vs Jeetendra Movies आइए जानते हैं धर्मेंद्र और जितेन्द्र दो दिग्गज अभिनेताओं के फ़िल्मी सफ़र और उनकी कामयाबी की दास्ताँ के बारें में। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। 1960 में फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से करियर की शुरुआत की थी। जितेन्द्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को हुआ था। उनका करियर साल 1959 में वी. शांताराम की फिल्म “नवरंग” से शुरु हुआ था। साल 1964 की मूवी में “गीत गाया पत्थरों ने” से उन्हें पहचान मिली।

धर्मेंद्र की नेटवर्थ 300 करोड़ (Dharmendra vs Jeetendra Movies)

सुपरहिट फिल्मों से लेकर उनकी नेट वर्थ तक, जानिए कुछ अनसुने किस्से। रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र ने अपने करियर में 238 मूवी में काम किया है। इसमें 93 मूवी हिट हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र की नेट वर्थ करीब 300 करोड़ है। उनके पास लोनावला में 100 करोड़ कीमत का फार्महाउस भी है।

इन अभिनेत्रियों के साथ काम (Dharmendra vs Jeetendra Movies)

नूतन के साथ सूरत और सीरत (1962), बंदिनी (1963), दिल ने फिर याद किया (1966), दुल्हन एक रात की (1967) में काम किया। माला सिन्हा साथ अनपढ़ (1962), पूजा के फूल (1964), बहरीन फिर भी आएगी (1966), आंखें (1968); आकाशदीप (1965), नंदा के साथ, शादी (1962), आई मिलन की बेला (1964) मूवी की थी।

धर्मेंद्र व मीना की जोड़ी हिट (Dharmendra vs Jeetendra Movies)

धर्मेंद्र और मीना कुमारी की जोड़ी सुपरहिट हुई, दोनों ने 7 फिल्मों में साथ किया, इसमें मैं भी लड़की हूं (1964), काजल (1965), पूर्णिमा (1965), फूल और पत्थर (1966), मझली दीदी (1967), चंदन का पालना (1967), फूल और पत्थर (1966) और बहारों की मंजिल (1968)।शामिल हैं।

जितेंद्र की बॉलीवुड में एंट्री (Dharmendra vs Jeetendra Movies)

धर्मेंद्र के बड़े कॉम्पीटीटर और उनसे एक साल पहले बॉलीवुड में एंट्री करने वाले जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। 1959 में वी. शांताराम की फिल्म “नवरंग” से उन्होंने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। भले ही जितेंद्र की 2001 के बाद कोई फिल्म नही आई हो लेकिन उनकी नेट वर्थ 1512 करोड़ रुपये बताई जाती है।

200 से ज्यादा फिल्मों में काम (Dharmendra vs Jeetendra Movies)

जंपिंग जैक के नाम से फेमस जितेंद्र ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, इनमें “फर्ज” (1967), हिम्मतवाला (1983), तोहफा (1984), और खुदगर्ज (1987) जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। जितेंद्र की इनकम का सोर्स बालाजी टेलीफिल्म्स और रियल एस्टेट में इंवेस्टमें हैं। वैसे बालाजी का पूरा काम एक्ता कपूर संभालती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Breaking News