Sunday, January 26, 2025

बंदरों की मौत से मची अफरा तफरी , जांच में जुटा वन विभाग

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHapur: तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में करीब चालीस बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बंदरों की मौत की सूचना से मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

क्या है मामला :

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गढ़मुक्तेश्वर में लोगों ने देखा की काफी संख्या में बंदरों के शव पड़े हैं। बताया गया कि संदिग्ध हालत में इन बंदरों की मौत हुई है। इतनी संख्या में बंदरों की मौत से स्थानीय लोगों के अलावा वन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं।

जांच के लिए आईवीआरआई भेजे बंदरों के शव :

बंदरों के शव मिलने की सूचना से वन विभाग के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बंदरों के शवों को कब्जे में लिए और मामले की जांच शुरू कर दी है। बंदरों के शवों को जांच के लिए आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) बरेली भेजा जा रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी :

 

Sanjay Mall, DFO
Sanjay Mall, DFO

वन विभाग के डीएफओ  संजय मल्ल ने बताया कि वन विभाग की टीम को बंदरों के शव के पास से गुड और तरबूज मिले हैं। प्रारंभिक जांच में एेसा लगता है कि किसी ने गुड और तरबूज में बंदरों को कुछ मिलाकर दिया गया है, जिससे बंदरों की मौत हुई है। आईवीआरआई से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles