खबरwala 24 न्यूज हापुड़: नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही अफसरों ने भी निष्पक्ष और शांतपूर्ण चुनाव कराने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। अफसर दिन रात चुनाव की तैयारी करने में जुटे हुए हैं। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। इसी क्रम में पुलिस विशेष पुलिस अधिकारियों की भी चुनाव में मदद लेगी। इसके लिए जिले के दस थानों में अब तक करीब 128 लोगों को चिह्नित कर विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया है। यह अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखेंगे और पल पल की जानकारी पुलिस अधिकारियों को देंगे।
जिले की तीन नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा, हापुड़ और नगर पंचायत बाबूगढ़ में करीब 101 वार्ड हैं। इन स्थानों पर निकाय चुनाव के लिए 359 मतदान स्थल बनाए गए हैं। निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही चुनावी बिसात भी बिछने लगी हैं। चुनावी रण में कूदने को तैयार दावेदार से लेकर उनके समर्थकों ने रणनीति बनाकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। घर-घर पहुंचकर वोटरों को अभी से अपने खेमे में शामिल करने की भावी प्रत्याशियों में होड़ मची है।
चुनावी माहौल में शरारती और असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए जिले से दस थानों में करीब 128 विशेष पुलिस अधिकारी बनाए गए हैं। सर्किलवार सीओ और थाना प्रभारी कुछ अन्य संभ्रांत लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं। उन्हें भी विशेष पुलिस अधिकारी बनाया जाएगा। विशेष पुलिस अधिकारी चुनाव माहौल की गतिविधियों के संबंध में छोटी से छोटी सूचना जुटाने के साथ ही अधिकारियों को सूचना देंगे। खुफिया तंत्र अधिकारी व थाना पुलिस प्रतिदिन उनसे से फीडबैक लेंगे।
जिले में वार्ड, मतदान केंद्र और मतदान स्थलों का विवरण
नगर निकाय वार्ड मतदान केंद्र मतदान स्थल
पिलखुवा 25 25 84
हापुड़ 41 70 217
गढ़मुक्तेश्वर 25 15 48
बाबूगढ़ 10 04 10
योग 101 114 359
———-