खबरवाला न्यूज 24,हापुड़: नगर निकाय चुनाव को लेकर संभावति प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। दिन रात वह मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी प्रयास में लगे हैं कि किसी तरह वह चुनाव में जीत हासिल कर सके। वहीं निकाय चुनाव को लेकर पुलिस भी तैयारी में जुट गई है। पुलिस संभावित प्रत्याशियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। उनकी शिक्षा से लेकर पारिवारिक व आपराधिक पृष्ठभूमि सहित पूरा ब्योरा पुलिस जुटा रही है। ताकि, आवश्यकता पड़ने पर उनका कच्चा-चिट्ठा तत्काल सामने लाया जा सके।
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड में है। चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशियों के रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। पिछले कई सालों से चुनाव लड़ रहे या इस बार चुनावी रण में कूदने वाले प्रत्याशियों की कुंडली पुलिस ने खंगालनी शुरू कर दी। सर्किलवार सीओ व थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों का रिकार्ड जुटाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
प्रत्याशियों व उनके स्वजन से लेकर परिचितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोगों का रिकार्ड दर्ज करते समय उनकी पृष्ठभूमि का पूरा ब्यौरा होगा।उनका व्यवसाय, शिक्षा व व्यवहार कैसा है। जनता में लोगों की छवि कैसी है। यह जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
नगर निकाय चुनाव में तीन श्रेणियों में रखे जाएंगे प्रत्याशी
– पुलिस द्वारा तैयार की गई कैटेगिरी में संभावित प्रत्याशियों को तीन श्रेणी में रखा जाएगा। पहली श्रेणी में स्वच्छ छवि वाले संभावति प्रत्याशियों को जगह दी जाएगी। दूसरी श्रेणी में छोटे-छोटे मामले में लिप्त भावी प्रत्याशियों को रखा जाएगा। उधर, तीसरी श्रेणी में आपराधिक प्रवृति वाले भावी प्रत्याशियों को शामिल किया जाएगा।
गोपनीय तरीके से जुटाया जा रहा इनपुट
– संभावित प्रत्याशियों का इतिहास गोपनीय तरीके से जुटाया जा रहा है। चुनाव लड़ने वाले लोगों का रिकार्ड पुलिस गणमान्य लोगों, पुलिस मित्र व मुखबिरों से भी पता करेगी। पुलिस रिकार्ड में संभावित प्रत्याशियों के अच्छे-बुरे सारे कार्यों का विवरण मौजूद होगा। चुनाव में रुपयों का लालच देकर व शराब वितरण के दम पर चुनाव जीतने का प्रयास करने वाले प्रत्याशियों की पुलिस पर पैनी निगाह रहेगी।