खबरवाला 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर : कोतवाली क्षेत्र में शिवा ढाबा पर मंगलवार रात फायरिंग (Firing) करने के मामले में को बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में ढाबे के मुनीम ने कोतवाली में ग्राम रामपुर जोगराजपुर जिला फर्रुखाबाद निवासी दामोदर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मामा यादव के स्याना चौपला के पास स्थित शिवा ढाबा पर मुनीम के रूप मे कार्य करता है। उनके ढाबे पर कपिल यादव निवासी ग्राम करीमपुर थाना बहादुरगढ सिक्योरिटी का इन्तजाम कराता है। महेन्द निवासी सलारपुर सिक्योरिटी सुपर वाईजर है । पिछले काफी समय से ढाबे पर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिये बार-बार कहता था । सिक्योरिटी न बढाने पर किसी भी तरह की घटना होने की आशंका जताता था ।

28 फरवरी की शाम के समय ढाबे पर आया था और धमकी देकर गया था कि वह देखता है कि उसके आदमी को कौन हटाता है । उसके बाद करीब 8 बजे शाम कपिल ढाबे के सामने रोड के किनारे आकर अपनी मोटर साइकल पर खड़ा हो गया । उसी दौरान काले रंग की एक बुलट मोटर साइकल पर अल्लाबक्शपुर की तरफ से 3 लडके और और ढाबे पर मौजूद ग्राहको की तरफ जान से मारने की नीयत से फायरिंग (Firing)कर दी । उसने और ढाबे पर मौजूद बाउसर प्रमेशव अन्य लोगो के शोेर मचाने पर आरोपी मोटर साइकल मोड कर वापस अल्लाबक्शपुर की ओर भाग गए उसी दौरान कपिल भी ढाबे से चुप-चाप चला गया और उसका फोन बंद है। उसे पूरा विश्वास है कि कपिल ने महेंद्र व अन्य साथियों के साथ मिलकर यह घटना कराई है।
क्या कहती हैं सीओ
इस संबंध में गढ़मुक्तेश्वर की सीओ स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि। इस मामले की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा
———————–