CLOSE AD

Billionaire Child From Nigeria राजा जैसा है 9 साल के इस बच्चे का जीवन, अरबों की संपत्ति का मालिक, ठाट-बाट के आगे पानी भरते हैं दूसरे रईस

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Billionaire Child From Nigeria आज के बच्चों के बचपन की बात करें तो ज़्यादा से ज़्यादा उनके पास कपड़े, क्रिकेट किट, वीडियो गेम्स, खिलौने, किताबें जैसी चीजें होगी. खासकर एक छोटे बच्चे के पास. हालांकि अगर हम आपसे कहे कि एक 9 साल का बच्चा अरबों की संपत्ति का मालिक है. जीहां मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा की रईसी के आगे अच्छे-अच्छे उद्योगपति, खिलाड़ी और फ़िल्मी सितारें भी फेल है। उनके पास खुद का प्राइवेट जेट, आलीशान गाड़िया आदि है तो शायद आप विश्वास नहीं कर पाएंगे। आइए आपको ऐसे ही बच्चे से मिलवाते हैं।

खान-पान व रहन-सहन बहुत अलग (Billionaire Child From Nigeria)

जिस बच्चे की हम आपसे बात कर रहे है वो एक आम बच्चे की तरह ही नज़र आता है। हालांकि उसका खान-पान और रहन-सहन बहुत ही अलग है। उसके शौक भी बहुत ऊंचे है और वो इस छोटी सी उम्र में ही करोड़ों-अरबों में खेल रहा है। इस 9 साल के बच्चे का नाम है मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा।

बचपन दूसरे बच्चों की तरह नहीं है (Billionaire Child From Nigeria)

मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा नाइजीरिया का रहने वाला है। हालांकि इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक है। मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा की चर्चा अब दुनियाभर में हो रही है और ऐसा होना लाजिमी भी है क्योंकि वो अन्य बच्चों से ज़रा हटके है। उसका जीवन या बचपन दूसरे बच्चों की तरह नहीं है।

6 की उम्र में आलीशान बंगला मालिक (Billionaire Child From Nigeria)

मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा जब महज 6 साल का था वो तब ही एक आलीशान बंगले का मालिक बन गया था। उसे एक घर अपने पिता ने उसके जन्मदिन पर तोहफे में दिया था और अब 9 साल की उम्र में उसके पास एशो आराम की हर एक चीज मौजूद है।

खुद का प्राइवेट जेट, लग्जरी गाड़ियां (Billionaire Child From Nigeria)

एक पल को तो भारत और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी भी मोहम्मद अवल की इस लग्जरी लाइफ़ को देखकर चकरा जाए। मोहमद के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां है। इनकी कीमत करोड़ों में है। वहीं मुस्तफा के पास खुद का प्राइवेट जेट भी है।

सोशल मीडिया पर भी ख़ूब है चर्चे (Billionaire Child From Nigeria)

बता दें कि मोहम्मद के पिता का नाम इस्माइलिया मुस्तफ़ा। इस्माइलिया मुस्तफ़ा नाइजीरिया के रईस सेलेब्रिटी है। मुस्तफा इंस्टाग्राम पर भी खूब चर्चित है। यहां उसे 34 हज़ार से ज़्यादा लोग फ़ोलो करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News