Khabarwala 24 News Simbhaoli (अमजद खान)(Hapur): Bhartiya Kisan Union भाकियू की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके बाद बिजली की समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सिंभावली बिजली घर पर धरना देकर प्रदर्शन कर अवर अभियंता कार्यालय पर तालाबंदी की गई। अवर अभियंता के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया।
गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया (Bhartiya Kisan Union )
सिंभावली स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में भाकियू की मासिक पंचायत संगठन के मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह गुजराल की अध्यक्षता में हुई। जबकि संचालन ब्लाक अध्यक्ष सिंभावली मुनव्वर अली ने किया। भाकियू के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि सिंभावली क्षेत्र में पूर्व में आगजनी की कई बड़ी घटनाएं ही गई है। गढ़मुक्तेश्वर व हापुड़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने में देरी होने के कारण घटनाओं में कई गुना अधिक नुकसान हो जाता है। अविलंब क्षेत्र में फायर बिग्रेड की गाड़ियों की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि सिंभावली शुगर मिल व बृजनाथपुर गन्ना मिलों पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नही हो पा रहा हैं । जिसको जल्द ही कराया जाए।
आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया (Bhartiya Kisan Union )
जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने कहा कि शासन प्रशासन की काफी घोषणाओं के बाद भी आवारा पशुओं पर कोई लगाम नहीं लगाया जा रहा है। किसान इस कारण परेशान हैं। अविलंब न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाओं की व्यवस्था करके सभी पशुओं को सुरक्षित कराया जाए। बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जाए।
यह रहे मौजूद (Bhartiya Kisan Union )
इस अवसर पर जिला प्रचार मंत्री अनिल त्यागी, मुख्य जिला महासचिव इस्तेकर अली, जिला उपाध्यक्ष प्रधान आरिफ, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी, गढ़ तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, एजाज खान, इरशाद खान नगर अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर जगदीश सिंह चौहान, शहाबुद्दीन, आजाद तोमर, नौशाद अल्वी, डॉक्टर मतलूब, अनिल कुमार, सुखपाल सिंह, राजा चौधरी, बबलू सिंह, मोहित त्यागी, इरफान खां, प्रधान हसरत खां, जाकिर खां, अर्जुन सिंह, रोहित गिरी, असार अंसारी, अनीसु अंसारी समेत मौजूद रहे।
