Khabarwala 24 News New Delhi : Baida Trailer सुधांशु राय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैदा’ (Baida) का ऑफिशियल ट्रेलर सामने आ गया है। नोएडा के एक पीवीआर में सुधांशु राय, एक्टर शोभित सुजय और डायरेक्टर पुनीत शर्मा की मौजूदगी में इसे लॉन्च किया गया। ये एक साइंस-फिक्शन सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जो मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ट्रेलर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। ट्रेलर में एक डरावनी और रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखती है। कहानी में एक पिशाच है, जो किसी शैतानी शक्ति से जुड़ जाता है। इसे देखते ही मौत पक्की।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘बैदा’? (Baida Trailer)
फिल्म का हीरो इस दुष्ट शक्ति के जाल में फंस जाता है और पिशाच के भ्रम को तोड़ने की जंग लड़ता है। ‘बैदा’ भारत की पॉपुलर कहानियों में एक है, जिसे पुनीत शर्मा ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर इतना दमदार है कि लोग अभी से फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे। मेकर्स ने ट्रेलर के साथ ही रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया। ‘बैदा’ 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में आएगी यानी होली के मौके पर फैंस को डबल धमाल मिलेगा। ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बस कुछ ही दिन और।
‘दिल पर छाप छोड़ेगी फिल्म’ (Baida Trailer)
ट्रेलर लॉन्च के दौरान सुधांशु राय ने कहा, ‘बैदा की कहानी इसे खास बनाते हैं। ये एक ऐसी दुनिया है, जो रहस्य और रोमांच से भरी है। फिल्म के किरदार आपके दिलोदिमाग पर गहरी छाप छोड़ेंगे। मेरे फैंस के लिए मेरा पैगाम है- होली और बैदा की शुभकामनाएं।’ ‘बैदा’ में शोभित सुजय, मनीषा राय, हितेन तेजवानी जैसे सितारे भी हैं। ट्रेलर देखकर साफ है कि ये फिल्म थ्रिल, ड्रामा और साइंस-फिक्शन का जबरदस्त मिक्सचर लेकर आ रही है तो तैयार हो जाइए ‘बैदा’ का जादू देखने के लिए।