CLOSE AD

Tata Motors Price Hike अब कार खरीदना होगा महंगा, टाटा मोटर्स ने दिया झटका, पूरे लाइनअप की इस तारीख से बढ़ेगी कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Motors Price Hike टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 से अपने पूरे लाइनअप की कीमतों को अपडेट करने का ऐलान किया है। यानी 31 दिसंबर तक आप मौजूदा प्राइस में कारों को खरीद सकेंगे।

कंपनी का कहना है कि ये प्राइस हाइक पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सभी तरह के वाहनों पर लागू होगी। टाटा मोटर्स का कहना है कि लगातार बढ़ते इनपुट कॉस्ट और महंगे होते लॉजिस्टिक और मुद्रास्फिति के चलते वाहनों की कीमत में इजाफा किया जा रहा है।

कीमत में 3 प्रतिशत का इजाफा (Tata Motors Price Hike)

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि सभी वाहनों के एक्स-शोरूम कीमत में तकरीबन 3 प्रतिशत तक का इजाफा किया जाएगा। हालांकि ये यह नहीं बताया गया है कि किस मॉडल के प्राइस में कितना इजाफा होगा। यह अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगा।

इन ब्रांड्स की कार भी होंगी महंगी (Tata Motors Price Hike)

टाटा मोटर्स के अलावा मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, एमजी मोटर्स और महिंद्रा ने भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत में 4% का इजाफा करने का ऐलान किया है। वहीं हुंडई कारों की कीमत में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी करेगी।

इनपुट कॉस्ट और मुद्रास्फिति (Tata Motors Price Hike)

इसके अलावा एमजी मोटर 3% और किआ इंडिया अपनी कारों की कीमत में 2 प्रतिशत के इजाफे का ऐलान किया है। इन सभी कंपनियों ने भी इनपुट कॉस्ट और मुद्रास्फिति का ही हवाला दिया है।

महंगी हो जाएंगी इलेक्ट्रिक कारें (Tata Motors Price Hike)

टाटा मोटर्स इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट का लीडर बना हुआ है। कंपनी के पोर्टफोलियो में टिएगो ईवी, टिगोर ईवी, नेक्सन ईवी, पंच ईवी और कर्व ईवी सहित कई इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं। सभी कारों की कीमत में इजाफा होगा।

47,117 यूनिट्स की बिक्री की (Tata Motors Price Hike)

बीते नवंबर में पैसेंजर कार सेग्मेंट में टाटा मोटर्स ने 2 प्रतिशत की मामूली ग्रोथ दर्ज की थी। कंपनी ने इस महीने 47,117 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल के नवंबर में 46,143 यूनिट्स थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News