CLOSE AD

Maruti Wagon R Hatchback Car सस्ती मारुति वैगनआर हुई महंगी, जेब पर पड़ेगा बोझ, जानिए कितनी बढ़ गई कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Maruti Wagon R Hatchback Car बजट फैमिली कार खरीदने के लिए सबसे पहला ख्याल मारुति की वैगनआर का ही आता है लेकिन अब आपको मारुति सुजुकी वैगनआर पहले की तुलना में 15 हजार रुपये महंगी मिलेगी। ये कीमत वैगनआर के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ AGS डुअल-टोन वेरिएंट पर लागू की गई है। बाकी सभी वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये बढ़ी हैं। कीमत में बदलाव आने से मारुति सुजुकी वैगनआर हैचबैक की एक्स शोरूम कीमत अब 5.64 लाख रुपये से 7.47 लाख के बीच हो गई है।

मारुति सुजुकी वैगनआर में इंजन (Maruti Wagon R Hatchback Car)

मारुति सुजुकी वैगनआर दो नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर यूनिट शामिल है। 1.0-लीटर यूनिट 67bhp और 89Nm टार्क जेनरेट करता है। वहीं 1.2-लीटर यूनिट 89 bhp और 113 Nm टार्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT से कनेक्ट हैं। 1.0-लीटर इंजन के साथ आपको CNG ऑप्शन भी मिलता है।

मारुति सुजुकी वैगनआर का माइलेज? (Maruti Wagon R Hatchback Car)

वैगनआर 1.0-लीटर इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT ट्रांसमिशन के साथ 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कंपनी के मुताबिक, CNG मोड पर वैगनआर 33.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी वैगनआर को एरिना रिटेल नेटवर्क के जरिए बेचती है। ये वही नेटवर्क है जो डिजायर, स्विफ्ट, ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस-प्रेसो, ईको, अर्टिगा और ब्रेजा भी बेचता है।

मारुति सुजुकी के मॉडल की कीमतें (Maruti Wagon R Hatchback Car)

मारुति सुजुकी ने हाल में अपने एरिना और नेक्सा रिटेल नेटवर्क पर मिलने वाली गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी है। प्राइस हाइक मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 32,500 रुपये तक पहुंच सकता है। कंपनी ने अपनी डिजायर समेत सेलेरियो, ब्रेजा और बलेनो जैसे मॉडलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। यहां बताई गई कोई भी कार खरीदते हैं तो वो अब आपको 10 या 15 हजार रुपये तक महंगी मिल सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News