Friday, May 9, 2025

Acer ने भारत में लॉन्च किया AI लैपटॉप, फुल चार्ज में 12 घंटे तक चलता है यह Laptop, जानिए कीमत और फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Acer ने हाल ही में भारत में अपना नया लैपटॉप Acer Swift Go 14 लॉन्च किया है, जो खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए तैयार किया गया है. इसमें कई खास AI फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट कोपिलोट इन विंडोज, एसर ऑल्टरव्यू, एसर एआई जोन, एसर प्यूरिफाइडवॉइस 2.0 नॉइज रिडक्शन और एसर प्यूरिफाइडव्यू वीडियो एन्हांसमेंट। आइए जानते हैं Acer Swift Go 14 AI laptop की कीमत और फीचर्स…

Acer Swift Go 14 दो वेरिएंट में बेचा जाएगा

यह सब लेटेस्ट Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर, Intel AI Boost और Intel Arc GPU के साथ मिलकर काम करता है। Acer Swift Go 14 दो वेरिएंट में बेचा जाएगा। पहला Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर के साथ, जिसकी कीमत 84,990 रुपये है और Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के साथ, जिसकी कीमत 99,990 रुपये होगी। दोनों ही लैपटॉप फ्लिपकार्ट और एसर की वेबसाइट उपलब्ध होंगे।

Acer Swift Go 14 specifications | फीचर्स

एसर स्विफ्ट गो 14 में 14 इंच की टच स्क्रीन मिलती है। इसकी रिजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। स्क्रीन चौड़ी है जिससे वीडियो और वर्किंग दोनों में मजा आएगा (16:10 आस्पेक्ट रेश्यो)। हालांकि फ्रेम रेट थोड़ा कम है (60 हर्ट्ज), लेकिन कलर्स बहुत अच्छे दिखेंगे (100% sRGB कलर कवरेज) और आंखों पर भी ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा (Eyesafe और DisplayHDR सर्टिफिकेशन)। इसके प्रोसेसर दो ऑप्शनों में आते हैं – इंटेल कोर अल्ट्रा 5 या 7, दोनों में ही 16 कोर हैं। ग्राफिक्स के लिए इंटेल आर्क जीपीयू दिया गया है, जिससे गेम्स और ग्राफिक्स वर्क अच्छे से चलेंगे।

लैपटॉप में 16GB रैम व 512GB स्टोरेज है

एसर स्विफ्ट गो 14 लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है (Core Ultra 5 के साथ; 1TB तक सपोर्ट करता है) या 1TB स्टोरेज (Core Ultra 7 के साथ) है। इसमें 65WHr की बैटरी है जो 12.5 घंटे तक चल सकती है। आप इसे USB Type-C 100 W PD AC अडैप्टर से चार्ज कर सकते हैं। इस लैपटॉप में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट और एमएस ऑफिस होम एंड स्टूडेंट भी शामिल है।

डिस्प्ले के ऊपर, 1440p QHD वेबकैम है

इसमें बैकलाइट कीबोर्ड है जिसमें 83-/84-/87 फुल-साइज कीज हैं। डिस्प्ले के ऊपर, 1440p QHD वेबकैम है जिसमें नॉइज रिडक्शन है। इसमें DTS सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, 1x HDMI, 1 x USB-A 3.2 Gen1 पोर्ट विद पावर-ऑफ चार्जिंग, 1 x USB-C पोर्ट विद DC-in, 1 x USB-A 3.2 पोर्ट शामिल हैं. इसका वजन 1.32 किलो है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!