CLOSE AD

सनी देओल की इस एक्शन फिल्म में हो गई एंट्री, बजट और प्लान जान होंगे हैरान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : सनी देओल को एक्शन का ‘बाप’ कहा जाता है और क्यों का जवाब वो बार-बार दे चुके हैं। इस हाई ऑक्टेन थ्रिलर के लिए वो एक बार फिर अपने सिग्नेचर एक्शन हीरो मोड में दिखेंगे। फिलहाल फिल्म की कहानी लिखी जा रही है। हालांकि, फिल्म का प्री-प्रोडक्शन तब शेड्यूल किया जाएगा, जब सनी पाजी बताएंगे कि वो फिल्म पर कब काम कर सकते हैं। उसके बाद ही स्क्रिप्ट भी लॉक कर दी जाएगी। सोर्स के मुताबिक, ओटीटी स्पेस में आने के लिए सनी देओल भी काफी एक्साइटेड हैं फिलहाल वो पेपरवर्क निपटा रहे हैं।

सनी देओल का शेड्यूल है फुल 

सनी देओल पहले ही काफी बिजी चल रहे हैं। इस वक्त ‘बॉर्डर 2’ का काम निपटा रहे हैं। इसके बाद ‘लाहौर 1947’ का पैचवर्क भी कंप्लीट करना है। लिस्ट में ‘जाट 2’ भी है। वहीं ‘बाप’ और ‘सूर्या’ फिलहाल अटकी हुई है, जिसपर सनी देओल को ही फैसला करना है। इसी साल उनकी फैमिली ड्रामा ‘सफर’ भी आने वाली है। साथ ही वो रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में हनुमान भी बनने वाले हैं। अब नेटफ्लिक्स के साथ एक एक्शन थ्रिलर पर बात हो रही है। सनी देओल असली भौकाल काटने की तैयारी में हैं।

बिग बजट एक्शन फिल्म में सनी

सनी देओल की हाई बजट एक्शन थ्रिलर के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया से बातचीत चल रही है। फिल्म को Suparn Varma प्रोड्यूस कर रहे हैं। वो पहले ही ‘फैमिली मैन 2’, ‘राणा नायडु’ और ‘सिर्फ एक बंदा काफी’ को लेकर खूब चर्चा में रह चुके हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर फिलहाल डायरेक्टर फाइनल नहीं किया है पर एक बड़े डायरेक्टर के नाम पर विचार हो रहा है, जिसने एक नेटफ्लिक्स के लिए ब्लॉकबस्टर पीरियड ड्रामा कंप्लीट की है। पता लगा है कि यह एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसपर काफी पैसा लगाया जाएगा।

सफर से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं

सनी देओल की इस साल जो दो फिल्में आने वाली हैं, उनमें से एक ओटीटी पर आएगी। ‘सफर’ से वो ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं पर थिएटर के बाद उन्होंने ओटीटी के लिए एक और बड़ी प्लानिंग कर ली है। इस वक्त सनी देओल की बातचीत चल रही है। एक ओर 100 करोड़ छापकर ‘जाट’ डूब गई, तो दूसरी ओर उनकी ‘लाहौर 1947’ पर पेंच फंसा हुआ है। वो फिलहाल देहरादून में हैं। इसी बीच खबर आई कि उनके हाथ एक बिग बजट एक्शन फिल्म लग गई है. जिसके लिए फिलहाल बातचीत चल रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News