Hapur प्राधिकरण का दो दिवसीय कार्यशाला हुई शुरू, सिनेमा फेस्ट का किया आयोजन

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur : Hapur  उत्तर प्रदेश के 32शहरी विकास प्राधिकरण के गठन की 50 वीं वर्षगांठ पर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला और ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट का आयोजन किया गया।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की प्रशंसा की (Hapur)

दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मंडलायुक्त और एचपीडीए की अध्यक्ष सेल्वा कुमारी जे ने फीता काटकर किया। शहरी विकास प्राधिकरणों के गठन की 50 वी वर्षगांठ पर हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला व ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट का आयोजन आनंद विहार योजना के एच ब्लाक में किया गया।

मंडलायुक्त ने हापुड़ महायोजना 2031 को पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरे नम्बर पर शासन से स्वीकृति प्राप्त हो जाने के साथ साथ इस तरह का ओपन सिनेमा का पूरे प्रदेश में सर्व प्रथम आयोजन के लिए प्राधिकरण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही टीम लीडर प्राधिकरण के उपाैध्यक्ष डा. नितिन गौड़ की प्रशंसा की।

यह रहे मौजूद (Hapur)

कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, विधायक हापुड़ सदर विजयपाल आढ़ती, विधायक धौलाना धर्मेश सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य अशोक पाल, महिला अग्रवाल, मुनेश त्यागी समेत अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Hapur --
Hapur —

कार्यक्रम में किडजी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। फेस्ट का एक उद्देश्य यह भी है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली से सबसे नजदीक एवं सबसे सस्ती भूमि की उपलब्धता की दृष्टिगत हापुड़ में निवेश के दृष्टिगत एक सर्वोत्तम जगह बन गया है । फेस्ट में हापुड़, पिलखुआ, गढ़ के सभी बड़े निवेशकों व उद्यमियों द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए है।

दो दिवसीय कार्यशाला में 65 स्टाॅल लगाए गए (Hapur)

कार्यशाला में जीएस, रामा सरस्वती मेडिकल कॉलेज, आरोग्य , देवनंदिनी, होशियारी देवी अस्पताल, हापुड़ मे प्लॉट व फ्लैट देने वाले निजी विकासकर्ताओं जैसे आकार डेवलपर पार्क सिटी, सामिया के स्टॉल के साथ ही रैबन फूडस,लक्की मार्बल आदि के स्टॉल लगे है।

मंडलायुक्त सेल्वा वी कुमारी ने स्टाॅलों का भ्रमण कर जानकारी ली। शिविर में खान पान के लिए बीकानेर , आनंदा शिवा ढाबा जैसे स्टॉल भी लगाए गए। फेस्ट में दिन भर डिस्कशन,सांस्कृतिक एवं नाटक के कार्यक्रम के बाद पास जारी किए गए अधिकारियों, विकासकर्ता, जनप्रतिनिधियों को सायं 6 से रात्रि 9 बजे तक कार में बैठकर सिनेमा दिखाया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-