CLOSE AD

Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में कोतवाली नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर दो दिन पहले हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरोगा से मिलकर घायल ने गोली कांड का षड़यंत्र रचा गया था। बिजनौर के एक शूटर की इस वारदात को अंजाम देने के लिए मदद ली गई थी। पुलिस ने घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

शापरी वार्ड, वार्ड नंबर 8 मानिकपुर, जनपद डिब्रुगढ़ असम निवासी दीपचंद अग्रवाल ने कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि नौ अक्टूबर की रात को करीब सवा दस बजे वह दिल्ली जा रहे थे । जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर कोतवाली क्षेत्र में स्थित होटल के पास पहुंचे तो लघुशंका करने के लिए गाड़ी को रुकवा लिया। जब वह लघुशंका करने के लिए जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो लोगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली उसकी बाजू में लगी।

पीड़ित ने मुकदमें में बताया था कि कुमुद वैध और उनका लड़का सत्यम बैध स काफी समय से जमीन का विवाद चला आ रहा है। यह लोग उसे एक, दो बार जान से मारने की धमकी दे सुके है। आज भी उसे जान से मारने की नियत से गोली मारी है। यह गोली उन लोगों के द्वारा ही चलवाई गई है ।

पुलिस जांच में हुआ वारदात का खुलासा (Hapur)

घायल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस को मामले की गहनता से जांच करने पर पता चला कि ग्राम श्यामनगर स्थित एक फार्म हाउस पर घायल ने चौकी प्रभारी से मिलकर गोलीकांड की षड़यंत्र रचा था। पता चला कि बिजनौर के शूटर आसिफ से गोली लगवाने के लिए चुना ता। नौ अक्टूबर की रात को इस गोली कांड को अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार (Hapur)

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि घायल दीपचंद अग्रवाल, उसके साथ अासाम निवासी धनराम और शूटर आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने चौकी प्रभारी समेत दो को किया निलंबित (Hapur)

पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने टीपी नगर चौकी प्रभारी नितिन वर्मा और सिपाही सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया।

Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार Hapur गोली कांड का दरोगा से मिलकर रचा था षड़यंत्र, दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित, घायल व्यक्ति, शूटर समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News