CLOSE AD

Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम की मिलावटी सामग्री के खिलाफ तेजी से कार्रवाई चल रही है। गढ़ में 30 किलाे कुट्टू के आटे को नष्ट कराया है। इसके अलावा अन्य जगह कार्रवाई करते हुए मिश्री, साबुत कुट्टू व सेंदा नमक आदि के 11 नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए हैं।

कई स्थानों से लिए नमूने (Hapur)

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर नवरात्रि एवं दशहरा पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री रोकने के लिए अभियान चल रहा है। विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन दिनों में कुट्टू और सिंघाड़े का आटा खुले में बेचने पर कार्रवाई हुई है।

टीम द्वारा शनिवार रात को गांव बनखंडा में विनोद किराना स्टोर से मिश्री का एक नमूना लिया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा पाटिया मंडी हापुड़ में लक्ष्मण किराना स्टोर से साबुत कुट्टू और सेंदा नमक का एक-एक नमूना लिया गया। इसके अलावा हसनपुर रोड शेखपुर खिचरा में विनोद किराना स्टोर से सिंघाडे के आटे का एक, बनखंडा में तुषार डेयरी से दही का एक, रमेश किराना स्टोर से शमा के चावल का एक नमूना लिया।

कुट्टू का आटा नष्ट कराया (Hapur)

गढ़मुक्तेश्वर के जवाहर गंज मंडी में पवन किराना स्टोर से कुट्टू के खुले आटा का एक नमूना लिया गया है। यहां पर 30 किलोग्राम कुट्टू का आटा भी नष्ट कराया गया। गढमुक्तेश्वर में घंटाघर के पास राहुल किराना स्टोर से लाल मिर्च पाउडर एवं खुला साबूदाना का एक-एक नमूना, मीनाक्षी रोड हापुड़ से अनस किराना स्टोर से शमा के चावल का एक, मीनाक्षी रोड पर कैलाश किराना स्टोर से कुट्टु की गिरी का एक नमूना संग्रहित किया गया है। बताया गया कि नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने

Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने Hapur जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में लगे ताबड़तोड़ छापे, कई स्थानों से लिए नमूने

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-