CLOSE AD

Shri HarMilap Vaishno Devi Temple हम हाथ उठा कर कहते हैं, हम हो गए सतगुरू प्यारे के…..

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur:Shri harmilap vaishno devi mandir श्री हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर का 50 वां वार्षिक उत्सव भजन संध्या और भंडारे के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किए।

वार्षिक उत्सव आज श्री श्री 108 श्री मदन मोहन harmilap हर मिलाप जी महाराज जी के अध्यक्षता में बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ । दिल्ली के हर मिलाप संकीर्तन मंडल हापुड़ की संकीर्तन मंडली ने गुरु भक्ति के भजन सुनकर सबको खूब नचाया । मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी, राजन , मेरठ से रितिका स्याना से नीशू बांगा, मनोज बब्बर ने संकीर्तन करके सबको खूब नचाया । पूरा भवन गुरु भक्ति में मगन हो गया । उसके उपरांत गुरु गाथा के पाठ का भोग डाला गया। सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। संतो ने प्रवचन करके सब को निहाल कर दिया। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया।

प्रवीण सेठी ने हम हाथ उठा कर कहते हैं हम हो गए सतगुरु प्यारे के, जिसको गुरु से प्यार वह जरूर नाचेगा जैसे भजन गाकर पूरे पंडाल को गुरु भक्ति में निहाल कर दिया। श्री हर महिला मंडल द्वारा गुरु गाथा का पाठ रखा गया । हर मिलाप मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने बताया श्री harmilap हर मिलाप मिशन का 50 वां वार्षिक उत्सव श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी के अध्यक्षता में 1 अप्रैल से 2 अप्रैल तक बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रधान चरणजीत मुटरेजा, प्रवीण सेठी, नीरज, पीयूष, प्रदीप मुटरेजा, पूर्व चेयरमैन सतीश मित्तल, गुरदीप मुठरेजा, किशोरी सेठी, सुमित सेठी, पुनीत अरोड़ा, जगदीश माकन, सुनीता भगत, उषा मुटेजा, ओमप्रकाश अरोड़ा, तृषा सेठी, कंचन, राकेश कालरा ,जगदीश माकन, भारत मुटरेजा, संयम सेठी समेत सैकड़ों श्रद्दालु मौजूद थे।

Shri HarMilap Vaishno Devi Temple हम हाथ उठा कर कहते हैं, हम हो गए सतगुरू प्यारे के.....

Shri HarMilap Vaishno Devi Temple हम हाथ उठा कर कहते हैं, हम हो गए सतगुरू प्यारे के.....

Shri HarMilap Vaishno Devi Temple हम हाथ उठा कर कहते हैं, हम हो गए सतगुरू प्यारे के.....

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News