CLOSE AD

Fake TTE Caught In Jhansi महिला TTE कर रही थी ट्रेन में टिकट चेकिंग, शक होने पर यात्रियों ने बुलाई आरपीएफ; वजह जान पकड़ लेंगे माथा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Fake TTE Caught In Jhansi उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक ट्रेन में एक महिला टीटीई टिकट चेक कर रही थी। कई यात्रियों के पास टिकट नहीं था तो उसने फाइन भी लगाई। कुछ यात्रियों को फटकारती भी दिखाई दी। इसके बाद कुछ यात्रियों को टीटीई पर शक हो गया तो उन्होंने आरपीएफ को इसकी सूचना दे दी और फिर जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर सब हैरान रह गए।

यात्रियों को हुआ शक (Fake TTE Caught In Jhansi)

मामला पातालकोट से छिंदवाड़ा जा रही पातालकोट एक्सप्रेस का है। इस ट्रेन में एक महिला TTE टिकट चेक कर रही थी तो कुछ यात्रियों को उसपर शक हो गया और उन्होंने TTE से अपना बैच और आईडी दिखाने के लिए कहा। महिला टीईटी ने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी और गले में आईडी कार्ड लटक रहा था लेकिन वह ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था।

यात्रियों ने आरपीएफ बुलाई (Fake TTE Caught In Jhansi)

जब महिला टीटीई ने आईडी नहीं दिखाई तो यात्रियों ने उससे सवाल पूछना शुरू कर दिया, वह ठीक से जवाब भी नहीं दे पा रही थी। इसके बाद यात्रियों ने आरपीएफ को इसकी सूचना दे दी। आरपीएफ पहुंची और महिला टीटीई से पूछताछ की तो पता चला कि वो तो TTE है ही नहीं, वह फर्जी TTE बनकर यात्रियों से पैसे वसूल रही थी। महिला पर क्या कार्रवाई की गई है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया गया कि आरपीएफ ने महिला को जीआरपी को सौंपा । हालांकि बाद में क्या हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Fake TTE Caught In Jhansi)

सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पता नहीं कबसे ये लड़की लोगों को चूना लगा रही थी और ना जाने कितना कमा चुकी होगी। एक अन्य ने लिखा कि आम इंसान को लूटने के लिए बहुत लोग तैयार बैठे हैं। एक ने लिखा कि स्लीपर और जनरल में ही लोगों को परेशान किया जाता है। यही लोग सफर के दौरान सबसे अधिक परेशान भी होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News