CLOSE AD

Woman balance two cylinder on head गजब 2 सिलेंडर सिर पर रख डांस करने लगी महिला, देखकर उड़े होश, लोग बोले- ‘सावधानी हटी, हलवा-पूड़ी बटी!’

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Woman balance two cylinder on head सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल लोग क्या-क्या नहीं करते । आपने बहुत से लोगों को नाचते हुए देखा होगा। पर क्या आपने कभी किसी को सिर पर सिलेंडर रखकर डांस करते देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने सिर पर एक नहीं, दो-दो सिलेंडर और उसके ऊपर एक मटका रखकर डांस करती नजर आ रही है? ये नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए और वो वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स देने लगे।

Woman balance two cylinder on head इंस्टाग्राम यूजर नीतू (@_neetu_5650) एक कंटेंट क्रिएटर हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर सामानों को सिर पर उठाकर उन्हें बैलेंस करते हुए वीडियोज पोस्ट करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो (Woman dangerous stunt with gas cylinder) पोस्ट किया, जिसमें वो 1 नहीं, बल्कि 2 गैस सिलेंडर को सिर पर उठाकर उसे बैलेंस करते हुए नजर आ रही हैं। उस सिलेंडरों के ऊपर भी एक मटका है। ये सब नीतू साड़ी पहनकर कर रही हैं। उनका ये करतब दिल दहला देना वाला है, क्योंकि किसी भी दुर्घटना में कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है।

और सिर पर उठा लिया सिलेंडर (Woman balance two cylinder on head)

Woman balance two cylinder on head वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपने घर के अंदर हैं। उन्होंने सिर पर गैस सिलेंडर रखे हैं और उसके ऊपर मटका भी रखा है। वो धीमे-धीमे डांस भी करती जा रही हैं। अगर मान भी लें कि सिलेंडर खाली होगा, उसके बावजूद उसका वजन करीब 15 किलो तक होता है। ऐसे में उन्होंने अपने सिर पर लगभग 30 किलो और मटके का वजन उठाया हुआ है। जाहिर है कि पूरा भार उनकी गर्दन पर पड़ रहा होगा, पर वो बड़े आराम से इस करतब को अंजाम देती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल (Woman balance two cylinder on head)

Woman balance two cylinder on head इस वीडियो को 32लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि भाभी जी ने साबित कर दिया कि औरत पूरा घर सर पर उठा सकती है। वहीं एक ने कहा कि ये इनका टैलेंट है। एक ने हैरानी से पूछा कि आखिर ये मुमकिन कैसे है? जबकि एक व्यक्ति ने मजाक में कहा- सावधानी हटी, हलवा-पूड़ी बटी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-