CLOSE AD

Benifits of Surya Puja समस्या निवारण के लिए पूजन का विधान, बॉस का सबसे चहेता बना देता है छोटा सा ये उपाय, जल्द मिलेगा लाभ

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Benifits of Surya Puja सनातन धर्म और ज्योतिष में हर समस्या के समाधान के लिए संबंधित नवग्रहों, देवी देवताओं के पूजन का विधान बताया गया है। ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार हमारा जीवन नवग्रहों से संचालित होता है। यही कारण है कि ज्योतिष ग्रंथों में दिक्कतें दूर करने और जीवन में सुख शांति के लिए जिन उपायों का उल्लेख किया गया है उनमें पूजा पाठ सबसे मुख्य है। ग्रहों से संबंधित पूजा और दान आदि करने से भी शुभ फल प्राप्त होता है।

दान और पूजा का लाभ (Benifits of Surya Puja)

पंडित बताते हैं कि नौकरी के कारक यूं तो शनिदेव होते हैं पर यदि कार्यस्थल पर समस्याएं आती हैं तो यह सूर्यदेव की नाराजगी की वजह से हो सकती है। ऐसे में सूर्य ग्रह से संबंधित दान.पूजादि कर लेने चाहिए जिससे लाभ जरूर मिलता है।

एक माला रोज जप करें (Benifits of Surya Puja)

सूर्य ग्रह की पूजा दान आदि स्वयं करे या योग्य ब्राह्मण अथवा अपने गुरु से करवाएं। संभव हो तो सूर्य मंत्र ओम घृणि सूर्याय नमः की कम से कम एक माला का रोज जप करें। रविवार को आदित्य हृदय स्त्रोत्र का तीन बार पाठ करें।

सबसे महत्वपूर्ण भूमिका (Benifits of Surya Puja)

पंडित के अनुसार कुंडली में नवग्रहों के राजा के रूप में सूर्य ही सबसे निर्णायक ग्रह हैं। यही कारण है कि सूर्यदेव हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी कृपा से ही जीवन में यश, मान.सम्मान.पैसा प्राप्त होता है।

बहुत कारगर सरल उपाय 

नौकरी में यदि अधीनस्थ आपकी अनसुनी करते हैं या उच्चाधिकारी आपसे अकारण नाराज रहते हैं तो सूर्यदेव का आशीर्वाद पाना जरूरी रहता है। उनकी प्रसन्नता का एक बेहद सरल उपाय है जोकि बहुत कारगर भी है। रोज सुबह जल्दी सोकर उठें और स्नान करके सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

ब्रह्ममुहुर्त में करें जल अर्पित

ब्रह्ममुहुर्त में उठकर और स्नान करके सूर्य को जल अर्पित करने पर और भी अच्छा फल प्राप्त होता है। कुछ दिनों में इस प्रयोग के परिणाम नजर आने लगते हैं। अधीनस्थ आपकी सुनने लगेंगे और आप बॉस के सबसे चहेते बन जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News