CLOSE AD

HPDA भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: HPDA  भाकियू कार्यकर्ताओं ने एचपीडीए द्वारा भूमि के साथ भवन, दुकान गलत तरीके से अधिग्रहित किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। आगामी बोर्ड बैठक में किसानों को विश्वास में लेकर राहत दिलाने की मांग उठाई गई।

क्या है पूरा मामला (HPDA)

भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण, जिला प्रभारी राधेलाल त्यागी, राजवीर भाटी, संजय त्यागी ने कहा कि योजना में प्राधिकरण के गठन से पहले बने मकान, दुकान भी गैर कानूनी रूप से अधिग्रहण में शामिल कर लिए गए। अब किसानों से मकान, दुकान के एवज में 19000 रुपये प्रति गज मांग की जा रही है। जबकि किसान 261 रुपये प्रति गज मुआवजा देने को कह रहे हैं, क्योंकि उस समय प्राधिकरण ने भी इसी दर पर मुआवजा दिया था।

यह की मांग (HPDA)

उन्होंने कहा कि तत्कालीन आयुक्त ने किसानों की समस्या को सुना और निस्तारण के लिए कमेटी का गठन कर दिया। किसानों को बुलाया जरूर गया, लेकिन उनके हित की बात नहीं हो सकी। ऐसे में किसान असंतुष्ट हैं। विरोध में किसानों ने एचपीडीए के वीसी को ज्ञापन सौंपकर, आगामी बोर्ड बैठक में निस्तारण दिलाने की मांग की। प्राधिकरण के वीसी ने राहत दिलाने का आश्वासन दिया।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर राजवीर भाटी, प्रदीप, नूतन प्रकाश त्यागी, आदेश त्यागी, अमरदीप मौजूद रहे।

Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप

Add
Add

Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप Hpda भाकियू ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, गलत तरीके से अधिग्रहित करने का लगाया आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-