IND VS SA 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच ! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND VS SA 2nd test भारतीय टीम के सामने अब सबसे बड़ा सवाल सीरीज बचाने का है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। रोहित एंड कंपनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज दोपहर 2.00 बजे से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले केपटाउन की पिच को लेकर खूब चर्चा हो रही है। भारत हालांकि केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में पिछले छह में से चार मैच भारत गंवा चुका है।

रोहित एंड कंपनी के लिए आफत न बन जाए पिच ! (IND VS SA 2nd test)

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के खराब फॉर्म ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है। उन्हें केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के बाउंसर झेलने होंगे। पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल और दूसरी पारी में विराट कोहली को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज सेंचुरियन में अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर सका। केपटाउन में भारत जीत के लिए बेताब होगा, लेकिन इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। इस टेस्ट के बाद विदा ले रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर नहीं चाहेंगे कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद यहां टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले रोहित भारत के दूसरे कप्तान बनें।

बल्लेबाजों का होगा असली टेस्ट (IND VS SA 2nd test)

केपटाउन में टॉस की भूमिका अहम होगी, क्योंकि तापमान 33.34 के बीच है और पिच पर हरी घास है। केपटाउन में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा। केपटाउन की पिच के मिजाज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा 74 टेस्ट विकेट लिए हैं। कैगिसो रबाडा ने यहां 42 विकेट लिए हैं। केपटाउन में स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। ऐसे में जडेजा के फिट होने पर टीम में रविचंद्रन अश्विन को रखने के कोई मायने नहीं है।

तेज रहेगी आउटफील्ड (IND VS SA 2nd test)

हालांकि तेज आउटफील्ड की वजह से बल्लेबाजों को चौके लगाने में मदद मिल सकती है। कप्तान रोहित को बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखाना होगा। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने उन्हें बार-बार परेशान किया है। लुंगी एनगिडी भी उतने ही खतरनाक गेंदबाज हैं। विराट कोहली पहले टेस्ट में अच्छे फॉर्म में दिखे और यहां उन्हें टिककर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी।

बारिश बिगाड़ सकती है खेल (IND VS SA 2nd test)

केपटाउन में मौसम का मिजाज की बात की जाए तो ऐसा लग रहा है, जैसे इंद्रदेव इस टेस्ट मैच को पूरा नहीं होने देंगे। दरअसल, 5 दिवसीय इस टेस्ट मैच के दौरान शुरुआती 3 दिन बारिश की आशंका जीरो प्रतिशत है। यानी मैच की शुरुआत धमाकेदार हो सकती है।

Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा

Add
Add

Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा Ind vs sa 2nd test रोहित एंड टीम के लिए आफत न बन जाए पिच! बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD