CLOSE AD

Shamana Perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Shamana Perfume बहुत कम लोग ही खास तरह के शमामा इत्र के बारे में जानते होंगे, जो आसपास के माहौल को खुशबू से भरने के अलावा आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसी वजह से यह एकमात्र ऐसा परफ्यूम है, जो आपको खुशबू देने के साथ स्वास्थ्य लाभ भी देता है। इसका ज्यादातर उपयोग सर्दियों के मौसम में किया जाता है और इसकी डिमांग विदेश तक में है।

अरब देशों में है भारी डिमांड (Shamana Perfume)

इत्र के लिए दुनियाभर में उत्तर प्रदेश का कन्नौज जिला प्रसिद्ध है। यहीं से शमामा इत्र की शुरुआत हुई, जिसने दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसकी मांग अरब देशों जैसे सऊदी अरब, ईरान, इराक, ओमान, कुवैत आदि में बहुत अधिक है। विदेश में इसकी कीमत तीन से चार लाख रुपये प्रति किलो तक है, जबकि भारत में यह आसानी से 2 से 2.5 लाख रुपये प्रति किलो में मिल जाता है।

गुप्त रखा जाता है बनाने का तरीका (Shamana Perfume)

वैसे, शमामा एक फारसी शब्द है, जिसका हिंदी में अर्थ अच्छी सुगंध होता है। इसकी खासियत है कि यह प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है। शमामा को कई पीढ़ियों से बनाया जा रहा है, लेकिन अब तक इसके बनाने के तरीके को गुप्त रखा गया है। इसके कारीगरों के अलावा कोई भी शमामा इत्र नहीं बना सकता है। शमामा करीब 45 कच्ची सामग्रियों से बनाया जाता है। सभी शमामा बनाने वालों के अपने-अपने तरीके हैं और वे पैतृक परंपराओं व तकनीकों के आधार पर ही उसे बनाते हैं।

जड़ी-बूटियों और गरम मसालों से होता तैयार (Shamana Perfume)

शमामा कारोबारियों की मानें तो यह इत्र फूलों से बनाया जाता है, लेकिन इसमें बाला, नागर मोथा, मुख्ता सुगंध मंत्री व हिमालय की तरह-तरह की जड़ी-बूटियों और गरम मसालों का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से इनकी खुशबू इतनी खास हो जाती है। जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल के कारण इत्र की तासीर गर्म होती है और सर्दियों में यह शरीर में गर्माहट बनाए रखने के भी काम आता है।

तनाव, एंजाइटी, सर्दी-जुकाम में होता कारगर (Shamana Perfume)

औषधि के रूप में भी प्रयोग किए जाने वाले शमामा इत्र से कई तरह की समस्याएं दूर की जा सकती हैं। अगर नींद नहीं आती, एंजाइटी है, तनाव में रहते हैं या सर्दियों में बुखार व जुकाम है तो इसे औषधि के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जुकाम, सिर दर्द के समय हाथ में लगाकर इसकी सुगंध लेने से बहुत आराम मिलता है। साथ ही सर्दियों में लगाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है।

Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम?

Add
Add

Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम? Shamana perfume शमाना कर सकता है सर्दी को छूमंतर , जानिए क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News