UP Govt Khabarwala 24 News Lucknow:धनतेरस से दिवाली तक योगी सरकार के लिए यूपी के लोगों के लिए एक सुविधा देने जा रही है। इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने अफसरों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल बिजली उपभोक्ताओं को धनतेरस से लेकर दीपावली तक 24 घंटे बिजली मिलेगी। पावर कारपोरेशन ने इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को निर्बाध बिजली देने के लिए अधिकारियों को 24 घंटे मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देशों के क्रम में पावर कारपोरेशन व बिजली कंपनियों ने व्यापक पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी है।
24 घंटे कंट्रोल रूम रखे संचालित (UP Govt)
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन स्तर से पूर्व अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। वहीं उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सभी डिस्कॉम में 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित करने की व्यवस्था की है। कारपोरेशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश में बिजली आपूर्ति की लगातार मॉनीटरिंग करेंगे।
कारपोरेशन अध्यक्ष ने क्या दिए निर्देश (UP Govt)
कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। स्थानीय फॉल्टों को कम से कम समय में ठीक करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी वितरण ट्रांसफारमरों का समय से एहतियातन मेंटीनेंस करा लिया जाए।