Hapur News khabarwala24NewsHapur:अग्रवाल महासभा की महिला मंच की अध्यक्ष अर्चना कंसल
और महामंत्री स्वाति गोयल और महामंत्री शिखा गोयल को बनाया है।

अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने अग्रवाल समाज में विशेष योगदान को देखते हुए अग्रवाल महासभा महिला मंच की अध्यक्ष अर्चना कंसल, महामंत्री स्वाति गोयल और कोषाध्यक्ष के पद पर शिखा गोयल को मनोनीत किया है।


अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने कहा कि अग्रवाल महासभा के नियों एवं समय समय पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी अपना सहयोग प्रयोग करेंगे। महासभा की अध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी है उसको वह पूरा करेंगे। समाज के अधिक से अधिक महिलाओं से मंच से जोड़ जाएगा।