CLOSE AD

Yudhra first song Saathiya released ‘युध्रा’ का पहला गाना ‘साथिया’ रिलीज,सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन दिलकश अंदाज में दिखे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Yudhra first song Saathiya released एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म “युध्रा” एक्शन जॉनर को बदलने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग “साथिया” को भी रिलीज कर दिया है, जो एक रोमांटिक ट्रैक है। इस गाने में जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के बीच दिलकश केमिस्ट्री दिखाई गई है।

पहला गाना साथिया हुआ रिलीज (Yudhra first song Saathiya released)

“युध्रा” का ये पहला गाना एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जो सभी के दिलों छू लेने वाला है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के बीच का कनेक्शन गाने का सबसे खास हिस्सा है। हालांकि ये फिल्म एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर है, लेकिन ये रोमांटिक ट्रैक एक खूबसूरत एहसास जोड़ता है, जो ये साफ करता है कि ये फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनर होने वाली है।

सिद्धांत और मालविका की गाने में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री (Yudhra first song Saathiya released)

साथिया गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक होते नज आए हैं। वहीं दोनों की केमस्ट्री अब फैंस को भी खूब भा रही है। फिल्म के इस गाने को शंकर एहसान लॉय द्वारा कंपोज किया गया है। वहीं प्रतिभा सिंह बघेल और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज से गाने की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है। इस गाने के बोल महान गायक जावेद अख्तर ने लिखे हैं।

“युध्रा” कब होगी रिलीज ? (Yudhra first song Saathiya released)

“युध्रा” को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस और रवि उदयवार द्वारा डायरेक्टल किया गया है। ये फिल्म ‘युध्रा’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ खो गए हम कहां में नजर आए थे। वहीं इसके पहले दोनों ने फिल्म गहराईयां में साथ काम किया था। जिसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News