Khabarwala 24 News New Delhi : Yash New Movie Toxic साउथ सुपरस्टार यश जिन्हें ‘रॉकिंग स्टार’ यश के नाम से भी जानती है ऑडियंस। इस बीच वो अपने मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट ‘टॉक्सिक’ से सुर्खियों में बने हुए हैं। यश काफी समय से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म का शूट शुरू कर लिया है। फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। यश पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। सुपरस्टार यश ने अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर काफी कम बातें की हैं।
अनाउंस की ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट (Yash New Movie Toxic)
पहले खबर थी कि यश की ‘टॉक्सिक’ साल 2025 में रिलीज होगी लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी मेकिंग में देरी हो गई। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट पर सस्पेंस बना हुआ था लेकिन अब यश ने फैंस का इंतजार खत्म किया है। उन्होंने ‘टॉक्सिक’ का नया पोस्टर रिलीज करने के साथ रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।
यश की ‘टॉक्सिक’ का नया पोस्टर (Yash New Movie Toxic)
पोस्टर में यश एक हैट पहने, हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। उनका लुक पहली ही नजर में जबरदस्त लग रहा है। उन्होंने इसी पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी यानी करीब 4 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
कियारा आडवाणी ने मांगे 15 करोड़ (Yash New Movie Toxic)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने यश की ‘टॉक्सिक’ में काम करने के लिए 15 करोड़ फीस चार्ज की है। फिल्म इंडस्ट्री के एक सूत्र का कहना था, ‘कियारा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। उन्हें ये फीस अपनी लगातार हिट्स के कारण मिली है।’ अब देखना होगा कि क्या कियारा जलवा बिखेरने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।