CLOSE AD

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर जताया अफसोस, भारत और पाक युद्धविराम का श्रेय कभी नहीं मिलेगा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi :  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान से बातचीत और युद्ध के कगार से वापस लाना उनकी इतनी बड़ी सफलता है कि उसका उचित श्रेय उन्हें कभी नहीं मिल सकेगा। दोनों देशों के बीच ‘N’ यानि नफरत’ और तनाव उस स्तर पर पहुंच गया था ।

जहां अगला चरण संभवतः ‘N’ ”न्यूकलियर” का इस्तेमाल था। साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, यह मेरी इतनी बड़ी सफलता है कि इसका उचित श्रेय मुझे कभी नहीं मिलेगा। वे बड़ी परमाणु शक्तियां हैं। उनमें जरा भी समानता नहीं है। वे आक्रोशित थे।

‘एन’ बहुत बुरा शब्द है, कई मायनों में 

विदेश नीति की कुछ सफलताओं का जिक्र करते हुए साक्षात्कार के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्होंने भारत और पाकिस्तान को फोन किया था। ट्रंप ने जवाब दिया, हां, मैंने किया था। ट्रंप ने कहा, ‘क्या आपने देखा कि यह (संघर्ष) किस दिशा में जा रहा था? यह जैसे को तैसा की तरह था। यह गहराता जा रहा था।

साक्षात्कार में पूछा कि ‘एन’ शब्द का मतलब ‘न्यूक्लियर’ (परमाणु) है? ट्रंप ने कहा, ‘यह ‘एन’ शब्द है। यह बहुत बुरा शब्द है, कई मायनों में। मुझे लगता है कि वे बहुत करीब थे। नफरत बहुत ज़्यादा थी। हम बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा, मैं व्यापार का उपयोग हिसाब बराबर करने और शांति स्थापित करने के लिए कर रहा हूं।

हर किसी के साथ सौदा नहीं करना है 

ट्रंप ने कहा, भारत…दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाले देशों में से एक हैं, वे व्यापार को लगभग असंभव बना देते हैं। क्या आपको मालूम है कि वे अमेरिका के लिए शुल्क में 100 प्रतिशत कटौती करने को तैयार हैं? इस मुद्दे पर भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जब ट्रंप से पूछा गया कि भारत के साथ सौदा जल्द ही होने वाला है, तो उन्होंने कहा, “हां, यह जल्द ही होगा। मुझे कोई जल्दी नहीं है। देखिए, हर कोई हमारे साथ सौदा करना चाहता है। दक्षिण कोरिया एक सौदा करना चाहता है… लेकिन मैं हर किसी के साथ सौदा नहीं करना चाहता। मैं बस सीमा तय करने जा रहा हूं। मैं कुछ और सौदे करूंगा। 150 देश हैं जो सौदे करना चाहते हैं।

पूर्ण व तत्काल संघर्षविराम पर सहमत 

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत की कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया। चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाक के बीच सैन्य टकराव समाप्त करने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी। ट्रंप ने 10 मई को घोषणा की थी अमेरिका की मध्यस्थता में ‘लंबी बातचीत’ के बाद भारत और पाकिस्तान ‘पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News