Sunday, February 16, 2025

World Cancer Day 4 Feb कई तरह के कैंसर में ये 5 हैं सबसे कॉमन, सभी के लक्षण एक दूसरे से अलग, आप भी जानिए

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : World Cancer Day 4 Feb कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करनेे के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। कैंसर भी कई तरह का होता है और सभी के अलग-अलग शुरुआती लक्षण होते हैं। ऐसे में यहां हम 5 सबसे कॉमन कैंसर और उनके लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, आप भी जानिए…

ब्रेस्ट कैंसर (World Cancer Day 4 Feb)

स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। ये एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में बदलाव के कारण ब्रेस्ट सेल्स अलग होते हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगते हैं। इसके होने पर ब्रेस्ट कठोर हो जाती है और गांठ महसूस होती है। आमतौर पर ये गांठ दर्द रहित होती हैं। इसके अलावा निप्पल से गंदे खून जैसा तरल पदार्थ निकलना, ब्रेस्ट के आकार में बदलाव, अंडरआर्म में गांठ या सूजन, निप्पल का लाल होना शामिल है।

फेफड़ों का कैंसर (World Cancer Day 4 Feb)

फेफड़ों का कैंसर पुरुषों और महिलाओं में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है। फेफड़ों के कैंसर के लक्षण में खांसी जो ठीक नहीं होना, छाती में दर्द, सांस लेने में मु्श्किल, खून की खांसी, थकान, बिना कारण के वजन कम होना, फेफड़ों में संक्रमण बार-बार होना।

प्रोस्टेट कैंसर (World Cancer Day 4 Feb)

प्रोस्टेट कैंसर एक तरह का कैंसर है जो तब विकसित होता है जब प्रोस्टेट ग्रंथि में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। प्रोस्टेट पुरुष प्रजनन प्रणाली की एक ग्रंथि है जो स्पर्म पैदा करती है। इसके सबसे कॉमन लक्षण बार-बार पेशाब आना, खासतौर से रात में,पेशाब करते समय दर्द या जलन, पीठ के निचले हिस्से, कूल्हे या छाती में दर्द।

ल्यूकेमिया (World Cancer Day 4 Feb)

ल्यूकेमिया खून का कैंसर है। यह सफेद ब्लड सेल्स या उनमें विकसित होने वाली कोशिकाओं का कैंसर होता है। यह एक ऐसा कैंसर है जो बोन मैरो और ब्लड को प्रभावित करता है। ल्यूकेमिया के कारण शरीर में सफेद ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ जाती है। इस कैंसर के कॉमन लक्षण में थकान या कमजोरी, वजन घटना, संक्रमण, बुखार या ठंड लगना, हड्डियों में दर्द. त्वचा पर छोटे दिखाई देने वाले धब्बे, लिम्फ नोड्स में सूजन के साथ लिवर, नाक से बहुत ज्यादा ब्लीडिंग।

स्किन कैंसर (World Cancer Day 4 Feb)

स्किन कैंसर त्वचा की बाहरी परत में असामान्य सेल्स का तेजी से बढ़ना है। यह एक घातक ट्यूमर है जो कई तरह का होता है। इसके लक्षणों में त्वचा के रंग और बनावट में अचानक बदलाव, त्वचा पर दिखाई देने वाली ऐसी गांठें जो मोमी या लाल दिखाई देती हैं। बार-बार होने वाले घाव। हाथों और पैरों के आसपास बिना वजह पिगमेंटेशन।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles