Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी से हर कोई परेशान है। आलम यह है कि कुछ ही मिनटों में लोग पसीना पसीना हो रहे हैं। कूलर, पंखों ने गर्मी के आगे दम तोड़ दिया है। हर कोई बस अब मेघ बरसने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि गर्मी के प्रकोप से राहत मिल सके।
दिल्लीवासियों को जून का महीना करेगा परेशान (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में तो आने वाले कुछ दिनों में पारा 45 डिग्री के भी पार जा सकता है। ऐसे में दिल्लीवासियों को जून का महीना काफी परेशान करने वाला है। वहीं पहाड़ों की बात करें तो वहां पर मौसम सुहावना बना हुआ है, दिन में एक बार रिमझिम बारिश हो रही जा रही है। हालांकि इसी बीच यूपी से राहत भरी खबर सामने आई है, वहां पर प्री मॉनसून का असर दिखने वाला है, लेकिन राजस्थान में फिर से लू का अलर्ट जारी किया गया है। चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम।
दिल्लीवासियों को परेशान कर रही गर्मी (Weather Today)
भले ही मई में दिल्लीवासियों में खूब मौज की हो, लेकिन जून की गर्मी उन्हें खूब सता रही है। पसीने से तरबतर हो रहे दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने डराने वाली भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने बताया कि 12 जून तक पारा हाई ही रहेगा, जिसकी वजह से लू जैसी स्थिति बन गई है। आज भी राजधानी का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
यूपी में नोएडा-गाजियाबाद में रहा सबसे गर्म दिन; आज लू और वार्म नाइट का अलर्ट (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में नौतपा के खत्म होने के बाद भी गर्मी तपा रही है। दिन में सूरज आसमान से आग बरसा रहा है। लोगों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे हैं। दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म बनी हुई है। इस भीषण गर्मी में कूलर-पंखों के बावजूद लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। पिछले 3-4दिनों में तापमान में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। सोमवार को यूपी में सबसे गर्म तीन जिले आगरा, झांसी और कानपुर रहे। जिनमें आगरा और झांसी का अधिकतम पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कानपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गये। प्रदेश में आज भी तेज गर्मी और लू का दौर जारी रहने वाला है। हालांकि कल से यूपी का मौसम करवट बदल सकता है।
यूपी के 27 जिलों में हीटवेव का अलर्ट (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार आज 27 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 11 जिलों में वार्म नाइट की चेतावनी जारी की गई है। यूपी में कल यानी 11 जून से पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तेज झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी यूपी में गर्मी और लू का कहर बरकरार रहेगा। इस दौरान दिन के समय हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।
यूपी के इन जनपदों में अलर्ट (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में आज मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और महोबा में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रयागराज, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी और औरैया में लू का येलो अलर्ट है। गर्म रात्रि का अलर्ट सहारनपुर, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ और मुरादाबाद में है।
यूपी में 48 घंटे बाद गिरेगा पारा
तापमान की बात करें तो अगले दो दिन पूर्वी यूपी में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं। लेकिन पश्चिमी यूपी में 2 डिग्री तक पारा बढ़ सकता है। इसके बाद दोनों हिस्सों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक कम हो सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 28 घंटे बाद 2 से 4 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है।
नोएडा-गाजियाबाद में लू का अलर्ट
यूपी में नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। नोएडा में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और गाजियाबाद में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नोएडा में बीते दिन अचानक तापमान में 6 डिग्री का उछाल आया है। रविवार को यहां अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को भीषण गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। दिन में सड़कों से लेकर मार्केट तक सन्नाटा पसरा रहा। फिलहाल कुछ दिन तक यहां तेज गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। आज नोएडा और गाजियाबाद दोनों जिलों में हीटवेव का अलर्ट है।
राजस्थान में आज मौसम रहेग शुष्क
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और लू यानी हीटवेव का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है । गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अगले दो-तीन दिन अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में भी कहीं-कहीं ‘लू’ का दौर अगले तीन-चार दिन तक जारी रहने और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
बिहार के मौसम का हाल जानिए
बिहार में जून के दूसरे सप्ताह में मौसम में बदलाव की संभावना है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। आईएमडी के अनुसार आज से दक्षिण-पश्चिम से नमी युक्त हवाओं की सक्रियता बढ़ेगी और बंगाल की खाड़ी में मौसमी सिस्टम बनने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे गर्मी में कमी आ सकती है।
उत्तराखंड के इन जनपदों में बरसेंगे बादल
उत्तराखंड में मौसम शुष्क होने और चटक धूप के चलते गर्मी परेशान कर रही है। राज्य के मैदानी इलाकों में लोगों के पसीने छूट रहे हैं बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में भी तापमान बढ़ने लगा है। इसी बीच राहत की खबर है। क्योंकि पर्वतीय इलाकों का तापमान कम हों सकता है। मौसम विभाग ने आज कुछ दिलों में बारिश तेज और हवाएं चने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज बारिश देखी जा सकती है। आज (मंगलवार) प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रो में दिन के समय सतही हवाएं तेज और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।