Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार में कल से मौसम की चाल एकदम से बदल गई है। शनिवार को राजधानी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम तो सुहावना हुआ ही और गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी लेकिन उसके बाद एक बार फिर से लू के थपेड़े खाने को मिलेंगे। वहीं यूपी- पश्चिम बंगाल और बिहार में भी 14 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम
राजधानी में आज आंधी-बारिश का अनुमान
दिल्लीवासियों के लिए ये वीकेंड काफी खुशनुमा रहने वाला है। पहले शनिवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना बन गया और आज यानि रविवार को भी IMD ने आंधी के साथ बारिश का अनुमान जारी किया है। जिसकी वजह से आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने राहत भरी खबर देते हुए ये भी साफ किया कि दो दिन बाद से राजधानी में तापमान अचानक बढ़ जाएगा और पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है।
यूपी के 50 जिलों में आज चिलचिलाती धूप ढाएगी कहर
यूपी में रविवार को कहीं बारिश तो कहीं धूप लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग ने यूपी के 25 जिलों में आंधी बारिश और 50 जिलों में आसमान खुला रहने और तीखी धूप की संभावना जताई है। हालांकि अगले 24 घंटे में यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में पहुंच जाएंगे और फिर उसके बाद हर तरफ तीखी धूप की किरणें लोगों को गर्मी का एहसास कराएगी। अनुमान है कि फिर से हीट वेव का दौर शुरू होगा।
आईएमडी के अनुसार रविवार को यूपी के 25 जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर में बारिश हो सकती है। वहीं, 12 और 13 मई को यूपी के सभी जिले फिलहाल ग्रीन जोन में है।
कहीं बारिश तो कहीं रहेगी धूप
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप का कहर दिखाई देगा। अनुमान है कि अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।















