Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today जहां एक तरफ केरल में मानसून की एंट्री होचुकी है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के बाड़मेर-बीकानेर में पारा 47 डिग्री पहुंच चुका है। कहीं नॉन-स्टॉप बारिश कहीं आसमान से बरसते आग, देशभर में मौसम अलग-अलग बना हुआ है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है, पर कुछ जगह गर्मी का दौर भी जारी है। आइए जानें आज 25 मई को देशभर में मौसम का क्या है हाल।
दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट, तेज बारिश और हवाओं का कहर
दिल्ली-NCR में 25 मई को मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्लीवालों के लिए रविवार, 25 मई 2025 की सुबह कुछ खास रही। जैसे ही तड़के बारिश शुरू हुई, वैसे ही उमस से परेशान लोगों को राहत महसूस हुई। जो गर्मी पिछले कुछ दिनों से बेहाल कर रही थी, उस पर इस फुहार ने ब्रेक लगा दिया। मौसम विभाग ने पहले ही मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर अनुमान जताया था कि आज दिन भर बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यूपी के 42 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में धूप और काले बादलों के आंख मिचोली का दौर जारी है। रविवार (25 मई) को भी प्रदेश के कई जिलों में ये क्रम दिखाई देगा। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की आज 42 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ सकतें है। इसके साथ ही पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में तेज धूल भरी आंधी भी चल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलग अलग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
यूपी के इन जनपदों में बारिश की संभावना
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार (25 मई) को यूपी के करीब लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी,अयोध्या,अंबेडकर नगर,आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंड़ा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, संभल, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बागपत, और सहारनपुर समेत आस पास के जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। 26,27,28 और 29 मई को भी अलग अलग जिलों में बारिश की संभावना है।
मई के आखरी हफ्ते में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मई के आखिरी सप्ताह में भी बारिश का दौर देखा जाएगा। अनुमान है अलग अलग जिलों में 28 मई तक बादलों की आवाजाही रहेगी और तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है। हालांकि तापमान में बहुत उतार चढ़ाव फिलहाल नहीं देखा जाएगा।
झांसी सबसे गर्म जिला
यूपी में शनिवार को कई जिलों में आसमान में बादलों का डेरा देखने को मिला। हालांकि बारिश महज 6 जिलों में हुई। इसमे नोएडा,गाजियाबाद, हापुड़, बलिया,गाजीपुर और वाराणसी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ झांसी और बांदा में शनिवार को भी तेज धूप में लोगो को खूब गगर्मी का अहसास कराया। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,सबसे ज्यादा तापमान यूपी के झांसी में रिकॉर्ड हुआ। यहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बांदा जिले में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कैसा रहेगा आज का मौसम
रविवार तड़के गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के कई हिस्सों में आंधी के साथ जोरदार बारिश दर्ज की गई है। बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया है। लेकिन आज इन दोनों जिलों में मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। आज यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रह सकता है।
उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी मौसम की चाल बदल गई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें से 9 जिलों में धूल भरी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, शामली और बुलंदशहर शामिल है।
बिहार में बिजली गिरने की चेतावनी
बिहार के 38 जिलों में आज मौसम के तेवर तीखे हैं। पश्चिम और पूर्वी चंपारण समेत 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है, जहां 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, पटना समेत बाकी 26 जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा हवाओं और हल्की बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी हुआ है।
झारखंड में 29 मई तक राहत
झारखंड में भी मौसम पल-पल करवट ले रहा है। 25 मई दोपहर बाद से ही बारिश और आंधी की संभावना है। रांची मौसम केंद्र का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दबाव के चलते 29 मई तक अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली चमकने और तेज हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है।
हिमाचल प्रदेश में चार दिन खराब रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों में 25 और 26 मई को मेघगर्जन, बिजली और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने उना, हमीरपुर और बिलासपुर को छोड़ बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
केरल में मानसून की टाइम से पहले एंट्री
इस बार मानसून 1 जून की जगह 24 मई को ही केरल पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 16 सालों में पहली बार इतनी जल्दी मानसून ने दस्तक दी है। 2024 में यह 30 मई को आया था। इस बार केरल में बारिश शुरू होते ही उम्मीद है कि बिहार समेत अन्य राज्यों में भी मानसून जल्दी आ जाएगा।
राजस्थान में बरस रही आग
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में आंधी-तूफान ने तबाही मचा रखी है, वहीं राजस्थान के कई जिलों में अभी भी आग बरस रही है। मौसम विभाग ने राज्य में हीटवेव का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज जैसलमेर, बीकानेर, टोंक, बाड़मेर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं श्रीगंगानगर, जोधपुर, जालौर और झुनझुनू ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।