Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कई शादियों के क्लिप वायरल हुए। एक वीडियो में दूल्हा शादी के मंडप में बैठा लूडो खेल रहा है, तो कोई दूल्हा शादी वाले दिन भी स्टॉक मार्केट देख रहा है। इस तरह के चेहरे पर हंसी ला देने वाले कई बार सामने आते हैं।
आपको टफी तो याद होगा, जी हां सलमान खान की च्हम आपके हैं कौनज् फिल्म वाला कुत्ता। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक टफी दुल्हन के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है।
कुत्ते से बचने की नाकाम कोशिश (Viral Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शादी का मंडप सजा है, जिसमें दुल्हन तैयार खड़ी है। लेकिन तभी कहानी में एक ट्विस्ट आता है, जी नहीं ये दुल्हन का बॉयफ्रेड नहीं बल्कि एक पालतू कुत्ता है। जो भरे मंडप में दुल्हन के पीछे दौड़ रहा है। मेहमान दुल्हन से कुत्ते का पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह पीछे ही लगा रहता है। इसी बीच एक लड़का कुत्ते का ध्यान भटका कर अपनी तरफ खींचता है, जिसके बाद वह कुत्ता उस लड़के के पीछे दौड़ने लग जाता है।
इस पूरी घटना के बाद दुल्हन को हंसते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस पूरी भागदौड़ में कलश और बाकी की पवित्र वस्तुएं बिखर जाती हैं। इस वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं।
यूजर्स के किए कमेंट्स (Viral Video)
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए। जिसमें एक ने इसको दुल्हन की ओवर एक्टिंग बताया। एक ने कुत्ते पर तरस खाते हुए लिखा कि बेचारा डॉग, एक ने लिखा कि ये सही समय नहीं है खेलने के लिए। एक यूजर ने इस सीन को फिल्म से जोड़ते हुए लिखा कि और देखो हम आपके हैं कौन।